सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बैटिंग में एक क्लास है. जब मैदान पर उतरते हैं तो उनसे विस्फोटक पारी की उम्मीद रहती है. उन्होंने हर मौके पर क्रिकेट प्रेमियों का खूब एंटरटेनमेंट किया है. इसलिए सूर्या को 360 बल्लेबाज माना जाता है. वह मैदान के चारों कौने-में रन बटौरते हैं.
वहीं सूर्यकुमार यादव ने इटनेशनल क्रिकेट के बाद घरेलू क्रिकेट में बल्ले से तहलका मचा दिया. रणजी ट्रॉफी में उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और लाजबाव बैटिंग करते हुए दोहरा शतक ठोक दिया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नया क्रीर्तिमान स्थापित कर दिया.
Suryakumar Yadav ने रणजी ट्रॉफी मे ठोक दोहरा शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बैटिंग का जलवा दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने घरेलू क्रिकेट में धमाल किया है. अपने करियर की शुरूआती दिनों में सूर्या लाल बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी एक यादगार पारी को आज भी याद किया जाता है जो उन्होंने साल 2011 में उड़ीसा के खिलाफ खेली थी.
यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बेस्ट पारियों में शुमार होती है. दरअसल, रणजी ट्रॉफी में December 02, 2011 को मुंबई और उड़ीसा के बीच आमना-समाना हुआ था. उस मैच में सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों का काल बनकर सामने आए. उन्होंने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 232 गेंदों में 200 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
सूर्या ने खेली फर्स्ट क्लास करियर की बेस्ट पारी
टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का घरेलू करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 84 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 42.84 की शानदार औसत से 5656 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 14 शतक और 29 अर्धशतक भी देखने को मिले.
लेकिन, उनके करियर की बेस्ट पारी उड़ीसा के खिलाफ ही आई थी. उन्होंने रणडी में अपना दोहरा शतक जमाया था. यह उनकी अभी तक की सबसे बेस्ट और सर्वाधिक रनों की पारियों में से एक हैं. जिसके सूर्या और उनके फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे.
Mumbai vs Orissa: मुबई ने पारी और 210 रनों से जीता मैच
मुंबई और उड़ीसा (Mumbai vs Orissa) के बीच खेले गए मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डाले तो इस मैच के जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे. उनकी अस पारी की वजह से मुंबई ने इस मुकाबले को पारी और 210 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. दरअसल मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 529/8d बनाए. जिसके जबाव में उड़ीसा की टीम दोनों पारियों में 93 & 226 रन बना सकी.
यह भी पढ़े: एडिलेड टेस्ट हारते ही खिलाड़ी के करियर का हुआ फैसला, अब टीम इंडिया में हमेशा के लिए हुई नो एंट्री