बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में सीरीज के तीनों मुकाबलों को जीत टीम इंडिया ने बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है।
आखिरी मैच को लेकर टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे कहा था कि हम 300 नहीं 160-170 रन डिफेंड कर रहे हैं। हमें उसी अंदाज में गेदबाजी करनी होगी।
“…160-170 रन डिफेंड कर रहे हैं”- Suryakumar Yadav
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 298 रनों का लक्ष्य रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़ा।
इस पारी के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनका भरपूर साथ दिया। तो वहीं गेंदबाजों को भी साफ संदेश दे दिया था कि, “हम 300 नहीं 160-170 रन डिफेंड कर रहे हैं” औऱ उसी हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी।
रवि बिश्नोई ने Suryakumar Yadav को लेकर क्या कहा?
मैच जीतने के बाद स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने बताया कि,
"जब हम गेंदबाजी करने आए, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हमें बताया कि हम 160-170 का बचाव कर रहे थे, 300 का नहीं, क्योंकि इससे हमें बाद में ऐसे मैचों के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी, जिनमें ऐसे स्कोर होंगे। यह बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी सतह थी, लेकिन हमारी मानसिकता यही है।"
आपको बता दें रवि बिश्नोई पहले दो मैचों में टीम से बाहर थे लेकिन उन्हें तीसरे मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
रवि बिश्नोई ने गेंदबाजी में किया शानदार प्रदर्शन
रवि बिश्नोई ने को इस सीरीज के तीसरे मैच में पहली बार खेलने का मौका मिल था। पहले दो मैचों में उन्हें वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर के चलते खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। लेकिन तीसरे मैच में अर्शदीप सिंह की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया। शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले भी उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छा ही रहा है।
यह भी पढ़िए- ये चैंपियन टीम बचाएगी Umran Malik का डूबता करियर, IPL 2025 ऑक्शन में लगाएगी बोली