सूर्यकुमार यादव के इस बयान से हार्दिक पांड्या को लग सकती है मिर्ची, बताया मुंबई कैसे बनाती है आम खिलाड़ियों को खास

author-image
Nishant Kumar
New Update
सूर्यकुमार यादव के इस बयान से हार्दिक को लग सकती है मिर्ची, बताया मुंबई कैसे बनाती है खिलाड़ियों को स्टार

सूर्यकुमार यादव: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच गुजरात और मुंबई के लिए करो या मरो का है। मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। इसी बीच मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम को लेकर एक बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है। क्योंकि इस बयान को हार्दिक पांड्या पर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान 

publive-image

सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले जियो सिनेमा से बात की। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस से मिले सपोर्ट का जिक्र किया। सूर्यकुमार कुमार ने कहा, "जब मैं 2018 में मुंबई इंडियंस में लौटा, तो ऐसा लगा कि मैं अपने परिवार में वापस आ गया हूं, उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा किया। साथ ही मेरे बल्लेबाजी क्रम में बदलाव, ये मेरी लाइफ का टर्निंग पॉइंट था"

सूर्यकुमार यादव मुंबई से पहले कोलकाता के लिए खेलते थे

publive-image

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2018 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। केकेआर में सूर्यकुमार निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते थे। हालांकि, जैसे ही सूर्या मुंबई में आए, उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव आया। इसके बाद सूर्या के परफॉर्मेंस की चारों तरफ तारीफ हुई।

उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. उसके बाद सूर्य ने टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया। आज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के अभिन्न अंग हैं। इसमें कोई शक नहीं कि सूर्यकुमार यादव को विस्फोटक बल्लेबाज बनाने में मुंबई इंडियंस का अहम योगदान रहा है.

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

publive-image

इसके अलावा आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सीजन में अब तक सूर्य के बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं. और 1 शतक लगाया। खास बात यह है कि उन्होंने यह शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया था। ऐसे में आज के मैच में सूर्यकुमार के सामने गुजरात टाइटंस के सामने बड़ी चुनौती होगी .

यह भी पढ़ें - VIDEO: धोनी को चेपॉक में देख भावुक हुए ग्राउंड स्टाफ, बुजुर्ग से लेकर युवा ने ऑटोग्राफ के लिए लगाई लंबी लाइन

Mumbai Indians मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav MI vs GT