Suryakumar Yadav: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चुना गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें गढ़ी जा रही थी कि टीम फांट पड़ जाएगी. खिलाड़ी मैदान पर एक जुट होकर नहीं खेलेंगे.
लेकिन, इस सब दावों की पोल खुल गई है. सूर्या की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी एक जुट होकर खेले. हार्दिक पांड्या और सूर्या की मैच के दौरान एक अच्छी दोस्ती दिखी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में मिली जीत के बाद कप्तान ने टीम के एक जुट रहने को लेकर खास मैसेज दिया.
जीत के बाद Suryakumar Yadav ने दिया खास मैसेज
- क्रिकेट की दुनिया में कहा जाता हैं कि जब कप्तान और कोचिंग स्टॉफ में तब्दीली की जाती है तो पूरी टीम का संतुलन बिगड़ जाता है. उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को देखा जा सकता है.
- शाहीन अफरीदी से कप्तानी छिन कर बाबर आजम को दिए जाने पर पूरी टीम आपसी रंजिश के चलते बिगड़ चुकी है.
- लेकिन, BCCI ने टीम इंडिया को बहुत अच्छे से मैनेज किया है जो अपने आप में काबिले ए तारीफ है.
- नए कोच गंभीर के कार्यकाल में खिलाड़ी एक जुट होकर खेल रहे हैं. वहीं इस मामले पर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी राय रखते हुए कहा,
- "टी20 विश्व कप से यह चलन शुरू हुआ कि हमने तय किया कि हम 2-3 खिलाड़ियों जैसे छोटे समूहों में सिमटकर नहीं रहेंगे बल्कि हम हर पल एक साथ बैठेंगे चाहे स्थिति अच्छी हो या बुरी और इससे हमें टीम में अपनी बॉन्डिंग के मामले में बहुत मदद मिली."
Suryakumar Yadav said "Trend started from T20I World Cup that we have decided that we will not sit in small groups like 2-3 players, we will sit together in every moment whether the situation is good or bad & this helped us a lot in terms of our bonding in the team".
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2024pic.twitter.com/4RnXTfPrFi
सूर्या की कप्तानी में भारत ने जीती तीसरी सीरीज
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सफल कप्तान के रूप में उबरकर सामने आए हैं. उन्होंने कमाल की लीडरशिप दिखाई है. बतौर कप्तान यादव की यह तीसरी टी20 सीरीज है.
- बता दें कि सूर्यकुमार यादव को पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान के तौर पर चुना गया. उस सीरीज में भारत ने उनके नेतृत्व में 4-1 से सीरीज जीती थी.
- जबकि उसके बाद साउथ अफ्रीकी के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमाया.
टी20 विश्व कप 2026 पर है नजर
- भारत में साल 2026 में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन किया जाएगा. भारत के पास सुनहरा मौका होगा कि वह अपने घर में टी20 विश्व कप टाइटल अपने नाम करें.
- लेकिन, इस प्रारूप में टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान नियुक्त किया गया है. BCCI ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर बड़ा दांवे खेला है. उनकी कप्तानी स्किल भी बड़ी जबरदस्त है.
- ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद प्रमानेंट कप्तान घोषित किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो सूर्या टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़े: शुभमन गिल की जगह खाने आ रहा है उनका ‘कप्तान’, 3 साल बाद होने जा रही है टीम इंडिया में एंट्री