Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) मैदान से बाहर चल रहे हैं. इस समय उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. चयनर्ताओं ने उन्हें सिरे से नाकार दिया है. इशान को लगातार द्विपक्षीय सीरीज से नजरअंदाज किया जा रहा है.
मानों ऐसा लगता है कि उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. उनकी वापकी को लेकर अभी स्थिति क्लियर नहीं दिख रही है. ऐसे में टीम इंडिया से बाहर चल रे किशन भारत छोड इस विदेशी टीम से खेलने का मन बना सकते हैं.
Ishan Kishan की वापसी पर लटकी तलवार !
- रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी ईशान किशन (Ishan Kishan) को बहुत कम ही मौके दिए गए.
- विराट के नेतृत्व में टैलेंटेड युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का करियर तबाह हो गया. यह खिलाड़ी वापसी के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है.
- वही रोहित की कप्तानी में उनके चहते यशस्वी जायसवाल को खूब मौके मिले तो किशन को बाहर कर दिया गया.
- हालांकि कुछ गलती ईशान किशन की भी रही. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर चुना गया था. लेकिन, उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया.
- तब से वह BCCI के निशाने पर आ गए और उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं.
इस विदेशी टीम से खेल सकते हैं ईशान
- BCCI ईशान किशन (Ishan Kishan) की हरकतों की वजह से पूरी तरह से नकार चुकी है.
- उनका टीम इंडिया में वापसी करना नामुमकिन लग रहा है. जिम्बाब्वे दौरे पर 4 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला.
- लेकिन, बोर्ड ने किशन को कोई चांस नहीं दिया. श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वनडे सीरीज में वापसी हो चुकी है.
- मगर चयनकर्ता ने ईशान किशन को स्क्वाड में शामिल करने की जरूरत भी नहीं समझी. ऐसे में बीसीसीआई और मैनेजमेंट ईशान को टीम का हिस्सा नहीं बनाती है तो वह विदेशी टीम से खेलने का मन बना सकते हैं.
- मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें अमेरिका क्रिकेट बोर्ड से प्रस्ताव दिया जा सकता है. जिन भारतीय प्लेयर्स को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो उन्होंने USA टीम से खेलना उचित समझा.
- अमेरिका क्रिकेट टीम में अधिकांश भारतीय मूल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरव नेत्रेवल्कर ने विराट और रोहित को आउट कर काफी सुर्खियां बटोरी थी.
साल 2026 में होगा टी20 विश्व कप
- भारत और श्रीलंका में साल 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. जिस पर विश्वभर की निगाहें रहने वाली है.
- विराट-रोहित के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में युवाओं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
- अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) को नहीं जुना जाता है तो वह USA टीम से क्रिकेट खेल अपना करियर सुरक्षित करने का प्रयास कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की CSK से हो सकती है छुट्टी, अब रोहित शर्मा का ये लाडला बनेगा चेन्नई का कप्तान