"मैंने नेहाल से कहा था कि...", सूर्यकुमार यादव ने RCB को रौंदकर बताई अपनी असली ताकत, जीत का हीरो बनकर खोला बड़ा राज

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"मैंने नेहाल से कहा था कि...", सूर्यकुमार यादव ने RCB को रौंदकर बताई अपनी असली ताकत, जीत का हीरो बनकर खोला बड़ा राज

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर (MI vs RCB) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया.जिसके जबाव में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए.वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने यह स्कोर 6 विकेट और 21 शेष गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. मुंबई को मिली जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच (MOM) चुना गया. इस दौरान सूर्या ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

जीत के बाद Suryakumar Yadav ने दिया बोल्ड बयान

आरसीबी ने पहले खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस 65 और ग्लेन मैक्सवेल 68 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेलकर आरसीबी को इस मैच से काफी दूर कर दिया. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण था. जिसे जीतने में MI की टीम सफल रही, इस मैच मैच में प्लेयर ऑफ द मैच (MOM) बने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच में कहा,

''टीम के नज‍रिए से यह बहुत जरूरी था और मैं योगदान दे पाया तो बहुत अच्‍छा लग रहा है. वे मुझे धीमी गेंदबाजी कर रहे थे और तब मैंने नेहाल से बात की कि अगर ऐसा होता है तो हम डबल चुराएंगे। गैप में बाउंड्री की बात है तो मैं अभ्‍यास इस तरह से करता हूं. मैं कंफर्ट जोन से बाहर आकर बल्‍लेबाजी करता हूं और वहीं रन बनाता हूं जहां मेरी ताकत है.''

मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया कदम

इस मैच में आरसीबी को हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम आठवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई की 11 मैचों में यह छठी जीत है. उसके अब 12 अंक हो गए हैं और उसका नेट रन रेट -0.255 का हो गया है. मुंबई की टीम धीरे-धीरे प्लेऑफ में जहग बनाने के लिए अग्रसर हो रही है.  मुंबई को अभी तीन और मैच खेलने हैं, ऐसे में उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने  अभी तक खेले गए 11 मैचों में से 6 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़े: नेहाल वढेरा ने मचाई तोड़फोड़, जड़ा ऐसा SIX कि मैदान में खड़ी नई कार पर पड़ गया डेंट, करवा दिया लाखों का नुकसान