सूर्यकुमार यादव ने 2 साल में कर दिखाया वो कारनामा, जो अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए रोहित-विराट, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Published - 11 Jan 2023, 10:59 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:50 AM

Suryakumar Yadav - Rohit Sharma - Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के 360 डिग्री के नाम से मशहूर विस्फोटक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है। सूर्या टी20 क्रिकेट को एक अलग ही आयाम पर ले गए है। जहां पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर खेल प्रेमी उनकी अतंरगी बल्लेबाजी के दीवाने हो गए हैं।

सूर्या ने देश-विदेशी सरजमीं पर जाकर विपक्षी गेंदबाजी की जमकर धुनाई की है। पिछले साल सूर्या आईसीसी की टी20 रैकिंग में पहले स्थान पर बने रहे थे। वहीं साल 2023 में उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है। जिसे आज तक कोहली समेत कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका।

Suryakumar Yadav ने किया अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम

Suryakumar Yadav: तीन देश 3 शतक... सूर्या को रोकना नामुमकिन! शतकीय पारी से बना डाले कई रिकॉर्ड - ind vs sl 3rd t20 suryakumar yadav creates world record after hits brilliant century

हाल ही में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ से खेलते हुए पहला शतक जड़ा था। इस शतक के सात ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अक अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली है। आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग जारी की जा चुकी है। इस रैंकिंग में सूर्यकुमार पहले स्थान पर कायम हैं। हालांकि, इस बार उनके रेटिंग अंक 908 हैं। सूर्या पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग अंक हासिल किए हैं।

इससे पहले विराट कोहली टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा 897 अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। वहीं SKY विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले यह कारनामा इग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान और ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान एरॉन फिंच के नाम है। उन्होंने टी20 में 900 रेटिंग अंक रह चुके है।

Suryakumar Yadav ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा शतक

Suryakumar Yadav Records:सूर्यकुमार ने शतकीय पारी में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, ये बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं - Ind Vs Sl Suryakumar Yadav Set A Flurry Of Records In His Century Innings

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिए जाने के बाद सीरीज को जीताने की सारी जिम्मेदारी सूर्या (Suryakumar Yadav) के कंधो पर थी। तीसरे और सीरीज के निर्णायक मुकाबले में सूर्या ने अपने अतंगी अंदा में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका गेंदबाजो की जमकर धुनाई की।

उन्होंने महज 45 गेंदो का सामना करते हुए अपना शतक ठोका। यह उनके टी20 करियर का तीसरा शतक था। उन्होंने मुकाबले में 51 गेंदो में 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े।

Tagged:

Virat Kohli Suryakumar Yadav ICC T20 Ranking ind vs sri