सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को लेकर खड़ी हुई मुसीबत, नए खिलाड़ी इंग्लैंड भेज सकता है BCCI

author-image
Shilpi Sharma
New Update
विराट-रोहित संग प्रैक्टिस करने उतरे ऋषभ पंत ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, देखिए शानदार तस्वीरें

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली सीरीज से पहले 3 खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद श्रीलंका दौरे पर मौजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को ब्रिटेन भेजने का फैसला किया गया है. लेकिन, बीसीसीआई चयनकर्ताओं का यह निर्णय कहीं ना कहीं फेल होता हुआ नजर आ रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर क्या है नई अपडेट जानिए इस खबर के जरिए...

बीसीसीआई के सामने आई नई मुसीबत

suryakumar yadav

दरअसल श्रीलंका दौरे पर इस समय ये दोनों खिलाड़ी टीम के साथ ही मौजूद हैं. ऐसे में इनकी जगह पर संकट मंडराने लगा है. क्योंकि इस समय ये दोनों ही भारतीय प्लेयर्स आइसोलेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आने के बाद इन दोनों क्रिकेटरों को भी टी20 सीरीज के दो मुकाबलों से हाथ धोना पड़ा है. इस मीडिया कई रिपोर्ट्स की ओर से अलग-अलग दावा किया जा रहा है.

खबरों की माने तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इंग्लैंड जाना अब पक्का नहीं है. ऐसे में जल्द ही बीसीसीआई इन दोनों के नए विकल्पों का ऐलान कर सकती है. फिलहाल सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि ऐसी कौन सी दिक्कत आ गई है कि, इन्हें ब्रिटेन जाने से रोक रही है? तो बता दें इसके पीछे की पूरी वजह कोरोना महामारी को लेकर बनाए गए नियम हैं. जिसने अभी से ही संकट पैदा कर दिया है.

ब्रिटेन के कोरोना नियम की भेंट चढ़े ये दोनो खिलाड़ी!

publive-image

'इनसाइड स्पोर्ट' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सूर्या और पृथ्वी को 30 जुलाई को ही इंग्लैंड जाने के लिए उड़ान भरनी थी. इसके बाद इन्हें 12 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शामिल होना था. लेकिन, श्रीलंका में आइसोलेट होने के कारण यूके के कोरोना प्रोटोकॉल्स के हिसाब से अब ये दोनों प्लेयर्स तीसरे मैच की शुरूआत होने से महज 3 दिन पहले ही टीम से जुड़ सकते हैं. यह स्थिति तभी संभव हो सकती है, जब सारी चीजें ठीक होंगी.

क्रुणाल पंड्या के संक्रमित आने के बाद अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ को भी श्रीलंका में 7 दिन तक आइसोलेशन की प्रक्रिया का पालन करना होगा. इन दोनों का आइसोलेशन पीरियड 2 अगस्त को ही खत्म होगा. लेकिन, 7 दिन का आइसोलेशन पीरियड ख्तम होने के बाद भी ये दोनों सीधा ब्रिटेन की उड़ान नहीं भर सकते. क्योंकि इंग्लैंड में जारी नियम के अनुसार यदि कोई खिलाड़ी किसी संक्रमित प्लेयर्स के संपर्क में आता है तो उसे 10 दिन तक आइसोलेशन में रहना पड़ता है. यानी इन्हें 5 अगस्त तक आइसोलेशन में रहना होगा.

इन नियमों का पालन करने के बाद ही टीम से जुड़ सकेंगे दोनों

publive-image

यहां से इंग्लैंड जाने के बाद भी इन दोनों 10 दिन के क्वारंटीन का सामना करना होगा. क्योंकि श्रीलंका और भारत ब्रिटेन की रेड लिस्ट का हिस्सा हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंग्लिश सरजमीं पर लैंड करने के बाद 10 दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पृथ्वी शॉ को 3 दिन और आइसोलेशन में गुजारना होगा. इस दौरान इनके 3 कोविड-19 टेस्ट होंगे. इसमें अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन्हें बायो-बबल में एंट्री दी जाएगी. इस नियम से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि ये दोनों 22 अगस्त तक ही अपनी टीम से जुड़े सकेंगे.

पृथ्वी शॉ सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2021