सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर? वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी होगा पहली पसंद, खुद कोच ने किया बड़ा खुलासा

Published - 03 Oct 2023, 01:59 PM

सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर? World Cup 2023 में ये खिलाड़ी होगा पहली पसंद, खुद कोच ने किया बड़ा खु...

8 अक्टूबर से भारतीय टीम के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने जा रही है। चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खलेगी। लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट पंडितों के बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर डिबेट शुरू हो चुकी है।

जहां कुछ दिग्गजों का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में जगह मिलेगी, तो वहीं कुछ ने श्रेयस अय्यर पर दांव लगाया है। इसी बीच पूर्व भारतीय कोच ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा?

World Cup 2023 से पहले कोच ने किया बड़ा खुलासा

Ravi Shastri

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा कि विश्व कप के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय प्लेइंग 11 में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उन्होंने बताया,

"मैं उसे (सूर्यकुमार यादव) बहुत करीब से देखूंगा, क्योंकि अगर आपका शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो आपके पास नंबर 6-7-8 के लिए खिलाड़ी हैं, आप इस समय उसे या श्रेयस अय्यर को खिलाएंगे, लेकिन अगर सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं तो वह आदमी बड़े गेम में एक्स फैक्टर बन जाता है, वह आपको गेम जिता सकता है."

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

हार्दिक पंड्या को लेकर दिया बयान

Hardik pandya

रवि शास्त्री ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह हार्दिक पंड्या के साथ सामने वाली टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया,

"6-7-8 पर, हार्दिक के साथ वह सामने वाली टीमों का नुकसान कर सकते हैं, वे आखिरी 6-7 ओवरों में खेल को विपक्षी टीमों से दूर ले जा सकते हैं. ऐसे में आपको उस एक्स फैक्टर के बारे में सोचना होगा, मैं कल्पना कर सकता हूं कि आपकी बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं है।"

गौरतलब है कि चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 8 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला खेलना है। विश्वकप का ये सीजन टीम इंडिया के लिए बेहद ही खास है। क्योंकि इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा और इसलिए भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर ले आए। इसी के साथ बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2011 में आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का खिताब जीता था।

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Ravi Shastri ICC ODI World Cup 2023 shreyas iyer indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.