RR vs MI: सूर्यकुमार यादव को मिला MI की पहली जीत का श्रेय, आगे भी जीत को लेकर दिए बड़े संकेत

author-image
Rahil Sayed
New Update
Suryakumar-Yadav-MoTM-RR-vs-MI

Suryakumar Yadav: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच लीग स्टेज का 44वां मुकाबला आईपीएल 2022 में डीवाय पाटिल स्टेडियम में 30 अप्रैल को खेला गया. जिसमें एमआई ने 5 विकेट से मुकाबला जीता. आखिरकार मुंबई ने इस सीज़न की अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 159 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके लिए उन्हें (Suryakumar Yadav) प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. वहीं सूर्य ने मैच के बाद बताया कि यह जीत उनके लिए कितना मायने रखती है.

Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा बयान

Suryakumar Yadav

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में शानदार 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. सूर्य की यह पारी टीम के लिए आईपीएल 2022 में पहली जीत दर्ज करने के लिए काफी असरदार साबित हुई. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. ऐसे में सूर्य ने मैच जीतने के बाद बताया कि मुंबई इंडियंस के लिए यह जीत कितनी महत्वपूर्ण थी. उन्होंने (Suryakumar Yadav) कहा,

"मेरे लिए मैच में आखिर तक तक खेलना काफी ज़्यादा ज़रूरी था, लेकिन नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए मेरा काम पारी को आगे ले जाना था जहां रोहित ने छोड़ा था. फिर भी, जिस तरह से मैच में चीज़ें हमारे हक में रही उससे मैं बहुत खुश हूं. अच्छा एटमॉस्फेयर बनाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण जीत थी. अब हम आगे आने वाले मैचों की ओर देख रहे हैं."

"मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना पसंद है"

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतकर इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना सबसे ज़्यादा पसंद है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए गेम को भी आगे लेकर जा सकते हैं. SKY (Suryakumar Yadav) ने कहा,

"मैंने सभी पोज़िशन पर बल्लेबाजी का आनंद लिया है, लेकिन मुझे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना पसंद है क्योंकि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पारी को परिस्थितयों के हिसाब से पेस कर सकता हूं और खेल को आगे ले जा सकता हूं. हालांकि मैं काफी ज़्यादा फ्लेक्सिबल हूं और कई भी बल्लेबाज़ी कर सकता हूं. आरआर के खिलाफ मिली जीत से पॉजिविटी आएगी और लोगों में एक सकारात्मक संदेश जाएंगा, यहां तक ​​कि प्रेक्टिस सेशन में भी, हम एक-दूसरे की कंपनी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं."

IPL 2022 Suryakumar Yadav RR vs MI 2022