टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए वर्ल्ड कप से बाहर! तो इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

Published - 09 Oct 2023, 12:36 PM

suryakumar yadav may out of the world cup sanju samson can replaced him

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत के साथ आगाज किया है. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलेंगी. लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल डेंगू के चलते टीम का हिस्सा नहीं है. जबकि उनके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगभग टीम से बाहर हैं, उनकी जगह धाकड़ बल्लेबाजों को चुना जा सकता है. जो एकदिवसीय क्रिकेट में 50 की औसत से रन कूटता है.

Suryakumar Yadav नहीं बन पाएंगे एकादश का हिस्सा?

Suryakumar Yadav (11)

विश्व कप शुरु होने के बाद टीम इंडिया दुविधा में आ गई है. क्योंकि शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच का हिस्सा नहीं बन पाए. जबकि उनकी उनकी हेल्थ को लेकर बीसीसीआई ने ताजा जानकारी दी है कि वह टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं. गिल अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को मिस कर सकते हैं.

विस्फोटक बल्लेबाजा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल पा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर को एकादश में शामिल किया गया. जिसके चलते स्टार बल्लेबाज सूर्या खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए. इस विश्व कप में उन्हें तभी मौका मिल सकता है. जब अय्यर या ईशान में किसी एक को प्लेइंग-11 से बाहर रखा जाए. अन्यथा उनकी जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है.

इस घातक बल्लेबाज को मिल सकता है मौका

Sanju Samson

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 क्रिकेट का किंग माना जाता है. वह इस प्रारुप में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 30 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 27 की खराब औसत से 667 रन बनाए हैं. उसके बावजूद भी उन्हें भी विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया गया.

अगर किसी कारण से सूर्या को विश्व कप 2023 से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह एकदिवसीय क्रिकेट में 50 की औसत से रन कूटने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे की 12 पारियों में 54.71 की औसत से 390 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.

क्या है ICC का नियम

Official International Cricket Council Website

विश्व कप के लिए सभी टीनों ने अपना 15 सदस्यीय दल घोषित कर दिया है. उसमें फेरबदल करने के लिए ICC निर्धारित समय दिया था. विश्व कप के शुरु हो जाने के बाद अभ कोई टीम अपने दल में कोई बदलाव नहीं कर सकती है. ICC के इस नियम के मुताबिक टीम इंडिया भी अपने स्क्वाड के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकती है, ऐसे में सजू समैसन का विश्व कप के स्क्वाड में चुना जाना मुश्किल है.

वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़े:VIDEO: जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में हुआ विराट कोहली का ग्रैंड वेलकम, राहुल द्रविड़ ने दिया खास तोहफा, तो रोहित समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न

Tagged:

team india World Cup 2023 Suryakumar Yadav IND vs AFG Sanju Samson
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर