sanju samson can replace shubman gill in odi world cup 2023

World Cup 2023: संजू सैमसन को मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट का सबसे बदनसीब खिलाड़ी माना जाता है. प्रतिभा और क्षमता के बावजूद उन्हें पर्याप्त मौके कभी नहीं मिले जिसके वजह से 8 साल पहले डेब्यू करने वाले सैमसन अबतक किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. लेकिन विश्व कप 2023 से पहले उनका सितारा बुलंद हो सकता है और वे टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल किए जा सकते हैं.

इस खिलाड़ी को संजू कर सकते हैं रिप्लेस

Shubman Gill
Shubman Gill

भारत को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर ये आई है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू बुखार से पीड़ित हैं. गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध है. डेंगू बुखार से जल्द रिकवरी काफी मुश्किल होती है और ये शरीर को कमजोर बना देता है. ऐसे में अगर गिल की तबियत ज्यादा बिगड़ी को वे विश्व कप से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दे सकते हैं जो मध्यक्रम के साथ ही बतौर ओपनर भी बल्लेबाजी करते हैं.

एशिया कप और विश्व कप में किया नजरअंदाज

Sanju samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) को 2 महीने पहले एशिया कप और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में नंबर 4 के बल्लेबाज के रुप में देखा जा रहा था लेकिन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ने और तिलक वर्मा को मौका देने की वजह से पहले एशिया कप फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज और फिर विश्व कप 2023 से भी उन्हें बाहर कर दिया गया.

वनडे में शानदार है रिकॉर्ड

Sanju Samson (14)
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) को अबतक सिर्फ 13 वनडे मैच खेलने को मिलने हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 104 रहा है. 13 मैचों में उनके नाम 3 अर्धशतक हैं और उनका टॉप स्कोर 86 रन है. इस बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें बीसीसीआई द्वारा लगातार नजरअंदाज किया गया है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के बीच मुसीबत में फंसे हार्दिक पांड्या, अचानक क्रिकेटर के पास पहुंची पुलिस, चौंकाने वाला है मामला