Hardik Pandya: विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हार्दिक पांड्या की भूमिका अहम रहने वाली है. उपकप्तान पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूर्व मे भी ऐसा करते रहे हैं इसलिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम और फैंस की उम्मीद उनसे बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच पहले हार्दिक एक नई मुसीबत में फंस गए हैं.
हार्दिक पांड्या के पास पहुँची पुलिस
Hardik Pandya
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैठे हुए हैं और वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे हैं. इसी बीच वहां पुलिस पहुँच जाती है और मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह जाते हैं. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के सिर्फ बड़े खिलाड़ी ही नहीं है बल्कि विज्ञापन जगत में भी वे खुद को एक बड़े ब्रांड के रुप में स्थापित कर चुके हैं. ऐसे में विश्व कप से पहले उनके साथ कंपनिया जुड़ना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक एड शूट का ही है. इसलिए हार्दिक पांड्या के फैंस को इस वीडियो को देखकर निराश नहीं होना चाहिए.
कपिल देव भी रहे थे चर्चा में
Kapil Dev
दरअसल, आजकल विज्ञापन कंपनिया किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रही हैं. उनका मकसद किसी भी तरह ग्राहक तक पहुँचना है. ऐसे में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ गुंडे कपिल देव को पकड़ कर ले जाते हुए दिखे थे. गौतम गंभीर ने भी चिंता जताते हुए वीडियो शेयर किया था लेकिन ये तुरंत स्पष्ट हो गया था कि ये विज्ञापन ही है और कपिल देव बिल्कुल ठीक हैं.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को लगा एक और झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे खतरनाक मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर