हार्दिक के कप्तान बनते ही इस घातक खिलाड़ी ने छोड़ा मुंबई इंडियंस का साथ, मोटी रकम में थामा RCB का हाथ!

Published - 17 Dec 2023, 09:05 AM

Hardik Pandya के कप्तान बनते ही इस घातक खिलाड़ी ने छोड़ी MI टीम, इतनी मोटी रकम लेकर थामा RCB का''साथ 

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु हो सकता है. आगामी सीज़न में कई खिलाड़ी नई टीम से खेलते हुए नज़र आएंगे. कई खिलाड़ियों का ट्रेड भी हुआ है. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को गुजरात से अपने खेमे में ट्रेड कर लिया था. हालांकि ट्रेड करने के बाद पंड्या (Hardik Pandya) को 15 दिसंबर को एमआई का कप्तान भी बना दिया गया, जिसके बाद टीम का एक खिलाड़ी खुलकर अपनी नराज़गी ज़ाहिर कर चुका है. अब ऐसा माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी आगामी सीज़न के लिए आरीसीबी (RCB) के साथ जुड़ सकता है.

Hardik Pandya के आने से मचेगी उथल-पुथल

Mumbai Indians (5)
दरअसल रोहित शर्मा साल 2013 से मुंबई इंडियंस की कप्तानी का ज़िम्मा संभाल रहे हैं. कई खिलाड़ियों को उन्होंने मुंबई के लिए तैयार भी किया है. इसके अलावा कप्तानी के आंकड़ों पर नज़र डाला जाए तो वे आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने मुंबई को पांच बार खिताब जीताया है. इसके बावजूद मुंबई टीम मैनजमेंट ने उन्हें आगामी सीज़न के लिए कप्तानी से हटा दिया है. रोहित के फैंस के अलावा मुबंई के एक खिलाड़ी ने दुख ज़ाहिर किया है.

RCB में जा सकता है ये खिलाड़ी

RCB

दरअसल हम बात कर रहे हैं मुंबई के धुआँधार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की, जो आने वाले सीज़न में आरसीबी (RCB)का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल एमआई ने जैसे ही अपने नए कप्तान का ऐलान किया वैसे ही सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल टूटने वाला इमेज साझा किया था. उनकी स्टोरी से ये साफ था कि वे रोहित को कप्तान हटाए जाने के बाद दुखी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे आरीसीबी में केदार जाधव की जगह पर शामिल हो सकते हैं. क्योंकि आगामी सीज़न के लिए खिलाड़ियों का ट्रेड 20 दिसंबर से फिर शुरु किया जाएगा.

मुंबई के लिए अहम भूमिका

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)मुंबई के लिए अहम योगदान निभाते हैं. साल 2023 में उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 43.21 की शानदार औसत के साथ 605 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 5 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी अपने नाम किया है. अगर सूर्या एमआई का साथ छोड़ कर जाते हैं टो टीम के लिए ये बड़ा झटका माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: कोहली का करियर खाने आया खुद उन्ही का भाई, दुश्मनी में बदलेगा अब दोनों का भाई जैसा रिश्ता

Tagged:

RCB Suryakumar Yadav hardik pandya IPL 2024