Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट के टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 फॉर्मेट में नबंर-1 पर विराजमान है. इस साल उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. पिछले साल उन्हें साउथ अफ्रीका टी20 दौरे पर कप्तान करने का मौका मिला था. उन्होंने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी किया और मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए. लेकिन, वह इस दौरान एंकल और ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए.
जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. वहीं दूसरी ओर IPL 2024 के 17वें सीजन के शुरू होने में 24 घंटो से कम का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यादव ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बंया किया. आइए विस्तार से जानते हैं आखिरकार क्या है पूरा मामला?
स्टार बल्लेबाज Suryakumar Yadav का टूटा दिल
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. लेकिन, साल 2024 की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही है. स्टार बल्लेबाज इंजरी के चलते मैदान से बाहर चल रहे हैं. वह वापसी के लिए इन दिनो नेशनल क्रिकेट अकादमी यानी NCA में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. यादव बीसीसीआई डॉक्टर की निगरानी में बने हुए हैं.
ताकि उन्हें जल्द से जल्द इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन से पहले पूरी तरह से फिट करार दिया जा सके. लेकिन, अब जो खबर सामने आ रही उससे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस का दिल टूट सकता है. जी हां, मुंबई इंडियंस के 360 बल्लेबज सूर्यकुमार यादव आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं.
IPL 2024 से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव
IPL 2024 का शंखनाद बज चुका है. 17वें सीजन के शुरू होने में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. जिसकी वजह से क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की चर्चा जोरो पर है. लेकिन, उन सब पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रूप में बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यादव का 19 मार्च को NCA में फिटनेस टेस्ट था.
अब ऐसी खबरे सामने आ रही है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी से मंजूरी नहीं मिली है. जिसकी वजह से सूर्या आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर सूर्या ने टूटे हुए दिल की इमोजी लगाई है. उनकी इस पोस्ट ने इस खबर मोहर लगाने का काम किया है. बता दें कि उनका कुछ दिन बाद एक और फिटनेस टेस्ट होना अगर सूर्या उसे क्लियर कर लेते हैं तो फैंस को मैदान पर यादव का विस्फोटक बल्लेबाजी का लुफ्ट उठाने का पूरा मौका मिलेगा.
पिछले साल उड़ाया गर्दा, बनाए 600 से अधिक रन
मुंबई इंडियंस पिछले साल फाइनल का सफर तय नहीं कर सकी. लेकिन, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पूरे दमखम लगाया था कि उनकी टीम छठीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सके. यादव का बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने 16 मैचों का प्रतिनिधित्व किया.
यादव ने 181.14 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 1 शतक भी देखने को मिला. सर्वाधिक नाबाद 103 की पारी खेली. जबकि पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 65 चौके और 28 छक्के भी देखने को मिले. लेकिन, इस बार उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की आईपीएल से बाहर होने पर उनकी बल्लेबाजी को मिस कर सकती है.
कुछ ऐसा रहा है IPL करियर
सूर्या के बाहर होने से मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा होगा, उनके बाहर होने से नए कप्तान हार्दिक पांड्या की मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज है. इस फॉर्मेट में ताबाड़तोड़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मुंबई को काफी मैच जीताए है. यादव के बाहर होने के बाद MI की टेंशन बढ़ सकती है.
वहीं सूर्यकुमार यादव के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में आईपीएल में डेब्यू किया था. जब से अब तक उन्होंने आईपीएल में कुल 139 मैच खेले हैं, जिसमें सूर्या ने 143 के स्ट्राइक रेट से 3249 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से इंडियन प्रीमियर लीग में 1 शतक और 21 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.