वर्ल्ड कप के बीच बड़ा ऐलान! सूर्यकुमार यादव बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, इस बड़ी सीरीज से संभालेंगे जिम्मेदारी
Published - 09 Nov 2023, 02:50 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रही है. टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. टीम इंडिया अपना आगामी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया आगामी सीरीज़ के लिए हुंकार भरेगी. हालांकि आगामी सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)या ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी का ज़िम्मा मिल सकता है.
Suryakumar Yadav को मिल सकता है ज़िम्मा
टीम इंडिया विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी जा सकती है. पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज़ के लिए सूर्या या गायकवाड़ टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है. दोनों ही खिलाड़ी टी-20 में काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं. ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है.
Suryakumar Yadav or Ruturaj Gaikwad likely to lead India in the T20I series against Australia.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 9, 2023pic.twitter.com/cuuVcxOhY5
ऋतुराज गायकवाड़ का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. क्योंकि उनका पलड़ा सूर्या से ज्यादा भारी नज़र आता है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर ने ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स 2023 के लिए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा था. गायकवाड़ ने भी उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में भारत को सभी मैच में जीत दिलाते हुए गोल्ड जीता था. ऐसे में कप्तानी के मामले में सूर्या से काफी आगे दिखाई देते हैं.
इस तारीख से होना है सीरीज़ का आयोजन
विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा. दूसरा मैच 26 नवंबर, तीसरा मुकाबला 28 नवंबर, चौथा मैच 1 दिसंबर, जबकि पांचवा मुकाबला 3 दिसंबर को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा