आयरलैंड दौरे पर सूर्यकुमार यादव बने टीम इंडिया के कप्तान, संजू को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
आयरलैंड दौरे पर Suryakumar Yadav बने टीम इंडिया के कप्तान, संजू सैमसन को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस समय सीमित ओवर क्रिकेट में वह भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी हैं। बतौर बल्लेबाज उनका परफ़ॉर्मेंस भारत के लिए उम्दा रहा है, जिससे भारतीय चयनकर्ता भी काफी प्रभावित हुए हैं। इलसिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को अब टीम में एक नई जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। उन्हें आगामी आयरलैंड सीरीज में टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

Suryakumar yadav को मिली नई जिम्मेदारी!

Suryakumar yadav

दरअसल, अगले महीने यानी अगस्त में भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है, जिसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप 2023 के लिए हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को फिट और तरोताजा रखना चाहते हैं। इसलिए इन दोनों खिलाड़ियों को आयरलैंड सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है। लिहाजा, हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) के हाथों में सौंपी जा सकती है। हालांकि,इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Sanju Samson

हाल ही में आई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि भारतीय चयनकर्ता आयरलैंड सीरीज के लिए ज्यादातर युवा खिलाड़ियों का चयन कर सकता है। इसलिए टीम में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। वहीं दिग्गजों की गैर मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव कप्तान बनते हैं तो संजू सैमसन को अनुभव के अनुसार उपकप्तान की भूमिका दी जा सकती है।

बता दें कि भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज 18 अगस्त से 23 अगस्त तक खेली जाएगी। पहले, दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 18 अगस्त, 20 अगस्त और 23 अगस्त तक होगा। सभी सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान रेस्ट पर होंगे।

आयरलैंड सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

Suryakumar yadav: Team India T20

ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (उपकप्तान) वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, आकाश मधवाल।

यह भी पढ़ें : आखिरकार राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया से हो गई छुट्टी, ये दिग्गज बना नया हेड कोच! इस दौरे से संभालेगा कुर्सी

bcci indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम Suryakumar Yadav