Hardik Pandya: पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल 2024 में अपने नए कप्तान के साथ दिखाई देगी. सीज़न की शुरूआत से पहले मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया था और कुछ दिनों के बाद उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया था.
रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के फैसले से कई फैंस ने आपत्ति जताई थी और मैनेजमेंट का खुलकर आलोचना भी किया था. फैंस के अलावा मुंबई के कुछ खिलाड़ियों को भी मैनेजमेंट का ये फैसला गलत बताया था. वहीं आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से एक खिलाड़ी दुश्मनी निकाल सकता है ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अकेले ही मुंबई को चैंपियन भी बनाने का दम रखता है.
Hardik Pandya से निकाल सकता है दुश्मनी
आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)मुंबई के लिए पहली बार कप्तानी करेंगे. उन्होंने साल 2022 में मुंबई को छोड़ दिया था और गुजरात की ओर से खेलने का फैसला किया था. हालांकि साल 2022 में उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार गुजरात को चैंपियन बनाया था. तब उनकी कप्तानी की चारों ओर तारीफ के पुल बंधे थे, लेकिन जैसे ही रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया वैसे ही उनकी चारों ओर आलोंचनाएं होने लगी. मुंबई के कप्तान बनने के बाद टीम के ही कुछ खिलाड़ियों को ये बात पसंद नहीं आई.
टीम के धुआंधार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के कप्तान बनने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल टूटने वाला इमोजी साझा किया था. उनकी स्टोरी से इस बात का अंदाज़ा लगाया गया कि वे हार्दिक के नए कप्तान बनने से कहीं न कहीं खफा हैं. दोनों के खिलाड़ियों के बीच इस सीज़न झड़प भी देखनो को मिल सकती है.
शुरूआती कुछ मैच से बाहर हो चुके हैं SKY
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)आईपीएल 2024 के कुछ मुकाबले से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अभी भी नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब चल रहा है. सूर्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में भाग लिया था.
इस सीरीज़ के आखिरी मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी और टीम की कमान संभालते हुए सीरीज़ 1-1 से बराबर की थी. टी-20 प्रारूप में सूर्या का प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहा है. अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 100 रन बनाए थे. लेकिन फील्डिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वे अब तक फिट नहीं हो पाएं हैं.
आईपीएल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
सूर्या आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है. वे साल 2018 से लगातार मुंबई इंडियंस के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने अपने बल्ले का जौहर दिखाया और खेले गए 16 मैच में 43.21 की औसत के साथ 605 रन बनाए थे. इस सीज़न सूर्या ने लगभग सभी मैच में शानदार इंटेट का साथ बल्लेबाज़ी किया था.
खास बात ये है कि उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सीज़न में सबसे ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने 181.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर विरोधी टीम पर कहर बरपा दिया था. इसके अलावा सूर्या ने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी जड़े थे.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
विश्व कप 2023 के बाद सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया और उन्होंने पहले ही मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने 19, जबकि तीसरे मुकाबले में उन्होंने 39 रनों की पारी खेली थी. वहीं साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेलए गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने 56 रन बनाए थे, जबकि आखिरी टी-20 मैच में 100 रनों की पारी खेली थी. सूर्या दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सूर्या की जगह पर किस खिलाड़ी को मौका देना चाहेंगे.
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अहम
भारतीय टी-20 टीम के नज़रिए से सूर्यकुमार यादव काफी अहम खिलाड़ी हैं. 2 जून से टी-20 विश्व कप 2024 की शुरूआत वेस्टइंडीज़ और यूएसए मे होने वाली है. ऐसे में सूर्या आईपीएल 2024 में जल्द से जल्द वापसी कर भारतीय टीम में भी वापसी करना चाहेंगे. सूर्या के पास काबिलियत है कि वे टी-20 फॉर्मेट मे किसी भी टीम के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी से मैच का पासा पलट सकते हैं. लिहाज़ा कप्तान रोहित शर्मा भी उन्हें हर हाल में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: भाभी की बहन पर आया दिल, तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपना बनाने की खाई कसम, अब शादी कर ले रहा है जिंदगी के मजे
ये भी पढ़ें: “पैसा भी न आया काम” RCB ने मुंबई को किया WPL 2024 से बाहर, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बनाए मीम्स