सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, तो अर्शदीप ने भी लगाई लंबी छलांग, T20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Suryakumar Yadav and Arshdeep Singh

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अच्छी लय में नजर में आ रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में जिम्बाव्बे के खिलाफ 25 गेंदों में  61 रनों की तूफाना पारी खेली थी. इस पारी के बाद उन्होंने टी20 रैंकिंग में अपनी धाक जमाई थी. वहीं आसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव दबदबा कायम है. हालांकि विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. चलिए जानते है कि किंग कोहली टी20 रैंकिंग में कौन से पायदान पर खिसक गए हैं.?

Suryakumar Yadav ने टी20 रैंकिंग में फिर जमाई धाक

Suryakumar Yadav

आईसीसी द्वारा जारी ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का दबबा देखने को मिला है. आईसीसी ने उन्हें  शीर्ष स्थान पर बरकरार रखा है. वो पिछली बार भी टॉप पर थे. उन्होंने यह स्थान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ कर हासिल किया था.

सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप में अब तक पांच मैचों में 200 के करीब स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं. वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंकों के साथ स्थान पर बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं.

विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, टॉप-10 से हुए बाहर

Virat Kohli

टी20 विश्व में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में 123.00 की औसत से 246 रन बना लिए हैं. इस बीच वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. उसके बावजूद भी उन्हें टी20 रैंकिंग नें बड़ा नुकासान हुआ है.  कोहली बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली 11वें  पर खिसक गए हैं. जबकि भारतीय उपकप्तान केएल राहुल पांच स्थान के नुकसान के साथ 18वें पायदान पर खिसक गए हैं.

अर्शदीप सिंह ने लगाई लंबी छलांग

publive-image

भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी दबदबा देखने को मिल रहा है. वहीं टी20 विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने वाले अर्शदीप को भी टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है. अर्शदीप सिंह अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे हैं. वह 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं पाकिस्तान ते तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 24वें स्थान पर है जबकि स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन 13वें स्थान पर खिसक गए हैं.

Virat Kohli Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022