सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर मारा छक्का, फिर अगले 5 मिनट में हो गई अनहोनी, करियर हो सकता है बर्बाद

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Suryakumar Yadav ने पहली गेंद पर मारा छक्का, फिर अगले 5 मिनट में हो गई अनहोनी, करियर हो सकता है बर्बाद

Suryakumar Yadav:दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला वेस्ट ज़ोन बनाम साउथ ज़ोन के बीच खेल जा रहा है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव वेस्ट ज़ोन की ओर से खेल रहे हैं. हालांकि वे इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए . वहीं मैच की बात करें तो साउथ ज़ोन की कप्तानी हनुमा विहारी संभाल रहे हैं तो वेस्ट ज़ोन की कप्तानी का ज़िम्मा प्रियांक पंचाल के कंधो पर है. बहरहाल इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की पारी चर्चा में रही. वह टेस्ट क्रिकेट को टी-20 बनाना चाहते थे. लेकिन इसमें वह असफल रहें.

Suryakumar Yadav ने जड़ा छक्का

Suryakumar Yadav

दरअसल वेस्टज़ोन की ओर से सूर्यकुमायर यादव (Suryakumar Yadav)ने अपनी पारी के दौरान पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. उन्होंने साउथ ज़ोन के तेज़ गेंदबाज़ विजयकुमार वैशाख को अपना निशाना बनाया और सफल रहे. सूर्या ने पहली गेंद पर डीप स्कवायर लेग पर छक्का जड़ दिया. हालांकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 5 गेंद बाद आउट हो गए. उन्हें साउथ ज़ोन के गेंदबाज़ विध्वथ कावेरप्पा ने अपना शिकार बनाया. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 6 गेंद में 8 रन बनाए.

मैच का हाल

Duleep Trophy 2023

दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ ज़ोन ने 10 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे. साउथ ज़ोन की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान हनुमा विहारी ने बनाए थे. उन्होंने 130 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. जवाब में वेस्टज़ोन की टीम 7 विकेट खोकर 129 रन पर बल्लेबाजी कर रही है. वेस्ट ज़ोन की ओर से सबसे ज्यादा रन पृथ्वी शॉ ने बनाए. उन्होंने 65 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

सूर्यकुमार यादव का फर्स्ट क्लास करियर

Suryakumar Yadav

अभी तक खेले गए दिलीप ट्रॉफी के सभी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हालांकि उनका फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने 81 मैच में 44.22 की औसत के साथ 3287 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 14 शतक और 29 अर्धशतक को अपने नाम किया था. फर्स्ट क्लास में उनका हाई स्कोर 200 रन है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

duleep trophy Suryakumar Yadav