सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 360 बल्लेबाज कहा जाता है. यह बात वह कई बार सिद्ध भी कर चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में हम सब उनका विकराल रूप तो देख ही चुके हैं. जब वह बैटिंग के लिए मैदान पर आते हैं तो मैदान पर फैंस का चौके-छक्कों से खूब एंटरटेनमेंट करते हैं. वहीं फर्स्ट क्रिकेट में भी सूर्या का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने उड़ीसा के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. मानों हर गेंद पर बाउंड्री की छाप लगी हो. सूर्या ने रणजी में 200 रन की पारी खेलकर गरदा उड़ा दिया.
Suryakumar Yadav ने रणजी में ठोका दोहरा शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बनाए हैं. सूर्या की फर्स्ट क्लास क्रिकेट की एक विस्फोटक पारी को आज भी याद किया जाता है. साल 2011 की बात है.
रणजी ट्रॉफी में मुंबई इंडियंस का सामना उड़ीसा की टीम से हुआ था. इस मुकाबले में सुर्यकुमार यादव गेंदबाजों पर कहर बनकर उबरे. इस मुकाबले में उन्होंने टेस्ट को टी20 बना दिया. सूर्या के बल्ले से 200 रनों की पारी देखने को मिली. जिसमें उनके बल्ले से 28 चौके निकले और 1 छक्का भी शामिल है.
मुंबई 210 रनों के अंतर से इस मैच को जीता
मुंबई और उड़ीसा के बीच खेले गए मैच के स्कोर कार्ड पर नजर डाले को मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई ने 150 ओवर्स में 529 रन बनाए और 8 विकेट के नुकसान पर पारी को घोषित कर दिया.जबाव में उड़ीसा की टीम पहली पारी में सिर्फ 93 रनों पर ढेर हो गई और दूसरी पारी में 226 रन ही बना सकी. जिसके चलते मुंबई ने इस मुकाबले को 210 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लिया हिस्सा
भारत में इन दिनों कोई वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेली जा रही है. ऑफ सीजन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यादव मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. सर्विस के खिलाफ 3 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में सूर्याकुमार का जलवा देखने को मिला. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 76 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले.