हार्दिक पंड्या के कप्तान बनते ही बौखलाए सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस पर जमकर निकाली भड़ास
Published - 16 Dec 2023, 05:57 AM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों की तैयारी ज़ोरों शोरों के साथ चल रही है. खिलाड़ियों के साथ साथ कप्तानी को लेकर भी सभी टीमें अपने भविष्य के प्लान तैयार कर रही हैं. आईपीएल 2024 के लिए पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे मे बड़ा बदलाव किया है.
रोहित शर्मा के फैंस के लिए 15 दिसंबर की शाम काफी मायूस रही, क्योंकि मुंबई टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आने वाले सीज़न के लिए कप्तानी से हटा दिया और हिटमैन की जगह पर हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त किया. अब फैंस के साथ साथ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)भी इस फैसले से दुखी हुए हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अब अपनी मायूसी का इज़हार किया है.
Hardik Pandya को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
दरअसल मुंबई इंडियंस ने साल 2024 आईपीएल के लिए हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से अपने खेमे में ट्रेड कर लिया था. ऐसे में फैंस क्यास लगा रहे थे कि उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. लेकिन कयासबाज़ी अब आधिकाकिक सूचना में बदल चुकी है और मुंबई इंडियंस को नया कप्तान हार्दिक पंड्या के रूप में मिल चुका है. हालांकि इस खबर के आते ही रोहित शर्मा के फैंस काफी ज्यादा मायूस हो गए. वे हिटमैन को ही मुंबई का कप्तान आईपीएल 2024 में देखना चाहते थे. लेकिन टीम मैनेजमेंट को कुछ और ही मंज़ूर था.
Suryakumar Yadav का टूटा दिल
रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)के कप्तान बनते ही मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव का दिल टूट गया. ज़ाहिर है कि सूर्या मुंबई के लिए कई सालों से अहम किरदार प्ले कर रहे हैं और रोहित की कप्तानी में ही उन्हेनें मुंबई में अब तक खेला है. अब रोहित की कप्तानी जाने का दुख उन्हें भी हुआ, जिसका इज़हार उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से किया. उन्होंने अपने इंस्टग्राम स्टोरी से दिल टूटने की तस्वीर साझा की है.
कैसा रहा है रोहित शर्मा का कार्यकाल
रोहित शर्मा ने साल 2013 में मुबंई इंडियंस की कप्तानी संभाली है, जिसमें उन्होंने एमआई के लिए बतौर कप्तान अहम किरदार निभाया है. उन्होंने अपनी 10 साल की कप्तानी में मुंबई को 5 खिताब जीताया है. रोहित ने कप्तान बनते ही साल 2013 में अपनी टीम को विजेता बनाया. इसके बाद 2015, 2017, 2019, 2020 में खिताब मुंबई के नाम किया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स