वर्ल्ड कप खेलने के लिए रोहित शर्मा की चापलूसी में लगे सूर्यकुमार यादव! वायरल पोस्ट पर जमकर उड़ी खिल्ली

author-image
Alsaba Zaya
New Update
वर्ल्ड कप खेलने के लिए Rohit Sharma की चापलूसी में लगे सूर्यकुमार यादव! वायरल पोस्ट पर जमकर उड़ी खिल्ली

टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहले मैच को 141 रन से अपने नाम किया. लंबे समय बाद रोहित शर्मा ने इस मैच में शतक जड़ा और 103 रनों की पारी खेली. वहीं इस बार विश्व कप 2023 भी भारत में होने जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारिया आगे बढ़ा रही है. विश्व कप 2023 की टीम चुने जाने से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शान में कसीदे पढ़े हैं.

Suryakumar Yadav ने साझा की स्टोरी

Suryakumar Yadav

दरअसल पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार शतक जमाया. रोहित शर्मा ने 220 गेंद में 103 रनों की पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा की इस पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर को साझ किया, जिसमें वह रोहित शर्मा की बड़ाई करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने रोहित शर्मा की तस्वीर साझा करते हुए "क्लास" लिखा. वहीं अब विश्व कप 2023 से पहले रोहित शर्मा की तारीफ करना ये किसी और बात की ओर इशारा कर रहा है.

पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी

Rohit Sharma And Yashasvi Jaiswal

पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी. दोनों की शानदार पारी काबिले तरीफ थी. रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 10 चौके जड़े वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी 1 छक्का और 16 चौके की मदद से 387 गेंद में 171 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

सूर्यकुमार यादव को भी मिला है मौका

Suryakumar yadav

टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के अलावा 3 वनडे और 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए घातक बल्लेबाज़ ने 16 मैच में 43.21 की औसत के साथ 605 रन बनाया था, जिसके दम पर उन्हें भारतीय वनडे और टी-20 टीम में जगह मिली है.

Rohit Sharma Suryakumar Yadav World Cup 2023 WI vs IND