सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर दिया बड़ा अपडेट, राहुल द्रविड़ को लेकर भी कही ये बात

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Suryakumar yadav -pandya

भारतीय क्रिकेट की दो टीमें इस समय अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर हैं. इस बीच श्रीलंका में इंट्रा स्क्वाड मैच खेले जा रहे हैं. जहां पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) समेत बाकी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का भी दमखम देखने को मिल रहा है. यहां तक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) भी इंट्रा-स्क्वॉड मैच में हिस्सा लेने के साथ ही नेट पर गेंदबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं. जिसे लेकर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी करना टीम के लिए अच्छा संकेत- भारतीय बल्लेबाज

Suryakumar yadav

दरअसल हरफमनमौला खिलाड़ी के लिए गेंदबाजी करना भारतीय टीम के लिए भी एक अच्छा संकेत माना जा रहा है. बीते कई महीनों से फिटनेस से संबंधित समस्या की वजह से हार्दिक पांड्या काफी कम गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने उनके अभ्यास को लेकर अपने बयान में कहा कि,

‘हार्दिक ने इंग्लैंड सीरीज में गेंदबाजी की थी. आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने इंट्रा-स्क्वॉड मैच में गेंदबाजी की थी और नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी कर रहे हैं. यह उनका और टीम प्रबंधन का फैसला है कि वे इसे कैसे लेना चाहते हैं. लेकिन हां, वह गेंदबाजी कर रहे हैं. यह बहुत अच्छा संकेत है.’

राहुल द्रविड़ से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा- भारतीय बल्लेबाज

publive-image

इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन डेब्यू पारी से लोगों को प्रभावित करने वाले बल्लेबाज ने आगे ये भी कहा कि, वो ‘शांत और एकाग्र’ रहने वाले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से श्रीलंका दौरे पर सीखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साथ ही वो ‘नए सिरे से शुरुआत’ करने का प्रयास करेंगे.

दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने इंग्लिश टीम के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज में डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस समय वो शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर पहुंची भारत की बी टीम का हिस्सा है. यहां पर टीम इंडिया को 13 जुलाई से 3-3 मैचों की वनडे टी20 सीरीज खेलनी है.

राहुल सर के साथ यात्री करना और उनके मार्गदर्शन में खेलना बड़ी बात

publive-image

आगे अपनी बातचीत को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि वो पहली बार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मार्गदर्शन में खेलने के लिए एक्साइटेड हैं. इस बारे में बल्लेबाज ने अपने बयान में कहा कि,

'यह हर किसी के लिए एक बेहतरीन अवसर है. इस हालात (महामारी) के बीच यात्रा करना एक बड़ी चुनौती भी है. दौरे की सबसे अच्छी बात ये है कि राहुल (द्रविड़) सर आपके आसपास रहेंगे. मैंने उनके बारे में काफी कुछ सुना हैं'.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने कहा कि,

'मुझे ऐसा लगता है कि उनके साथ यह मेरा पहला दौरा है. मैंने कई खिलाड़ियों से बहुत कुछ अच्छा सुना है कि वह इस भूमिका में बात करते हैं तो बहुत शांत और एकाग्र होते हैं.'

30 साल के हो चुके इस बल्लेबाज ने ये भी कहा कि, राष्ट्रीय टीम के साथ भी उनकी भूमिका वैसी ही होगी जैसी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए होती है.

हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम राहुल द्रविड़ सूर्यकुमार यादव भारत बनाम श्रीलंका टी20 वनडे सीरीज