VVS laxman-prithvi shaw

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज से पहले युवा सलामी बल्लेबाज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इस श्रृंखला की शुरूआत होने में अभी थोड़ा सा वक्त बाकी है लेकिन उससे पहले दिग्गजों की ओर से सलाहों की बौछार जारी है. पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) को लेकर उन्होंने क्या सुझाव दिया है, आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताते हैं.

शॉ की तारीफ में पूर्व क्रिकेटर ने पढ़े कसीदे

VVS laxman

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो किसे देखना चाहते हैं इसे लेकर उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है. पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि 21 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ सभी 6 मुकाबलों में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करें. टीम इंडिया को विरोधी टीम के खिलाफ 13 जुलाई से 3 मैचों की वनडे और इतने ही मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है.

इस बारे में वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने स्टार स्पोर्ट्स पर हो रही चर्चा के दौरान शॉ की तारीफ करते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा कि, युवा बल्लेबाज की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है और वह श्रीलंका में होने वाले सभी मैचों में शॉ को बतौर ओपनर देखना चाहते हैं. श्रीलंका दौरे के लिए टीम में कई युवा बल्लेबाज हैं और अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है.

मैं चाहता हूं कि, श्रीलंका के खिलाफ उन्हें सभी मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाए

वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले जताई इच्छा, इस युवा बल्लेबाज से ओपनिंग कराने की कही बात

इस बारे में वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने कहा कि,

‘मैं चाहूंता हूं कि पृथ्वी शॉ सभी 6 मुकाबलों में खेलें. सिर्फ वनडे सीरीज में ही नहीं बल्कि टी20 श्रृंखला में भी हिस्सा लें. उनकी काबिलियत पर कोई संदेह नहीं कर सकता है. यह निश्चित रूप से उनके लिए एक बेहतर मौका होगा क्योंकि उन्हें न केवल व्हाइट बॉल क्रिकेट में बल्कि टेस्ट मैचों और बाकी फॉर्मेट में भी वापसी करनी है.

आईपीएल से ज्यादा मैं विजय हजारे टूर्नामेंट में एक कप्तान के तौर पर उनके प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित था क्योंकि उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था और उनकी तकनीक के बारे में काफी चर्चा हुई थी.’

घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी के दौरान शॉ के अंदर रनों की भूख देखी थी- पूर्व बल्लेबाज

वीवीएस लक्ष्मण ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले जताई इच्छा, इस युवा बल्लेबाज से ओपनिंग कराने की कही बात

दरअसल पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2021 की शुरूआत में खेले गए 8 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कुल 308 रन बनाए थे और वो टॉप स्कोर करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर थे. शानदार फॉर्म में उन्होंने 14वें सीजन का आगाज किया था. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल के इस सीजन को बीच में ही स्थगित करने की घोषणा करनी पड़ी थी. हालांकि इस सीजन के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर से यूएई में किया जाएगा.

पृथ्वी शॉ (prithvi shaw) के बारे में बातचीत करते हुए पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने ये बात भी कही कि,

‘हमने विजय हजारे टूर्नामेंट में उनके अंदर रनों की भूख देखी थी. हर मुकाबले में वो सिर्फ शतक ही नहीं बल्कि मैच जीतने वाली पारी भी खेल रहे थे. एक कप्तान के तौर पर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी वही थे. इसके बाद हमने आईपीएल में भी उनकी तकनीक में बदलाव देखा. आप एक युवा बल्लेबाज में यही देखना चाहते हैं.’