SRH के खिलाफ MI की हार पर खुश हुए सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को किया ट्रोल, पोस्ट देख नीता अंबानी को नहीं होगा यकीन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
suryakumar-yadav happy with MI's defeat against srh and trolls hardik-pandya by posting this post

Suryakumar Yadav ने की हैदराबाद की जमकर तारीफ

  • सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच आईपीएल 2024 का 8वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया.
  • इस मैच में फैंस का पैसा वसूल हो गया. क्योंकि दोनों टीमों की ओर से 200 रनों से ज्यादा का स्कोर बनते हुए देखने को मिला. इस दौरान पर चौके छक्के की बरसात देखने को मिली.
  • हैदराबाद ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर खड़ा किया.
  • जिसमें अभिषेक शर्मा ने सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी. दूसरी ओर ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन का जलवा देखने को मिला.
  • इन दोनों प्लेयर ने 250 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन कूटे जो अपने आप में काबिल-ए तारीफ है. SRH की पारी में 19 चौके और 18 छक्के देखने को मिले.

सूर्या ने हार्दिक को किया ट्रोल!

  • इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हैदराबाद की तारीफ करते हुए इस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई.
  • जिसमें उन्होंने लिखा, ''क्या मैच देखने को मिला. पूरा इंटरटेनमेंट था शाबाश सनराइजर्स हैदराबाद.'' उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
  • हैरानी की बात तो यह दिखी कि सूर्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतने वाली टीम की तारीफ की. जबकि इस मुकाबले में MI ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनका ये पोस्ट हार्दिक पांड्या पर तंज की तरह देखा जा रहा है.

Hardik Pandya की खराब कप्तानी ने डुबोई टीम की नईया

  • आईपीएल में कप्तानी के मामले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी फीके नजर आए हैं. उनकी खराब कप्तानी की वजह से ही मुंबई को लगातार दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.
  • लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ 277 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी. पारी की शुरूआत करने आए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने धमाकेदार शुरूआत दिलाई.
  • बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. टिम डेविड ने 22 गेंदों में 42 रन ठोक दिए. लेकिन.
  • टीम को 31 रन की हार नहीं बचा सके. मुंबई ने इस मैच में फाइट बैक किया. जिस पर  सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी टीम की भी थोड़ी तारीफ कर ही दी. उन्होने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''MI ने रनों पीछा करते हुए अच्छी फाइट दी.'

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या की 1 बेवकूफी ने मुंबई को थमाई इतिहास की सबसे शर्मनाक हार, 5 बार की चैंपियन हुई लाचार, SRH की धमाकेदार जीत

hardik pandya Suryakumar Yadav SRH vs MI IPL 2024