रोहित शर्मा को मोटा कहने वाले बयान पर भड़के सूर्यकुमार यादव, कांग्रेस नेता को दिया करारा जवाब

कांग्रेस की महिला नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के के बढ़ते वजन को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ खेला. वहीं अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित शर्मा को मोटा कहने वाले बयान पर भड़के सूर्यकुमार यादव, कांग्रेस नेता को दिया करारा जवाब

रोहित शर्मा को मोटा कहने वाले बयान पर भड़के सूर्यकुमार यादव, कांग्रेस नेता को दिया करारा जवाब Photograph: (Google Images)

Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक भारत टूर्नामेंट में अनबिटन टीमों में एक हैं. वहीं भारत का अब फाइनल में 9 मार्च को न्यूजीलैंड से सामना होगा. लेकिन, उससे पहले कांग्रेस की महिला नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान के के बढ़ते वजन को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने सिधे शब्दों में रोहित शर्मा को मोटा और अनइंप्रेसिव कप्तान बोल दिया. 

जिसके बाद इस मामल ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. हरभजन सिंह से लेकर तमाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी तो ऐसे में उनके करीबी माने जाने वाले दोस्त सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने हिटमैन का बचाव करते हुए ये दिल जीतने लेने वाली बात बोल दी. 

Suryakumar Yadav ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान 

Suryakumar Yadav ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान 
Suryakumar Yadav ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने बढ़ते वजन के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन, इस बार कांग्रेस की महिला नेता शमा मोहम्मद ने इस मामले को बड़ी हवा दे दी जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत कप्तान को लेकर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने रोहित की तुलना दूसरे कप्तानों से करते हुए मोटा और अनइंप्रेसिव कप्तान बताया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक जंग की छिड़ गई है. वहीं इस मुद्दे पर ANI ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से उनका पक्ष जाना. जिस पर सूर्या ने कहा,

''अगर आप पिछले 4 साल उन्हें कैप्टेन के दौर पर देखें तो उनकी कप्तानी में भारत ने 4 बार ICC फाइनल खेला हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है. वह 15 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं. उसके लिए फिटनेस कितना महत्वपूर्ण है. मैंने तो उन्हें बहुत करीब से देखा है कि वह कितनी मेहनत करते हैं. चाहें वह इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट. मेरे हिसाब से वह टॉप पर हैं.'' 

सूर्या ने फाइनल के लिए टीम को जीत के लिए दी बधाई 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने जगह पक्की कर लगी है. अब यह खिताबी मुकाबला 9 मार्च को न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में विश्व भर की निगाहें रहने वाली है. जबकि खासकर भारतीय फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत की जीत के सपने लिए बैठे हैं. हर भारतीय का सपना है कि भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत लेकर लौटे. वहीं सूर्या (Suryakumar Yadav) ने टीम को बधाई देते हुए कहा,

 ''मुस्कुराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैं इंडिया की तरफ से ही देख रहा हूं,  पहले से ही कहता आ रहा कि अच्छा क्रिकेट खेला है. मैं 1 से लेकर 15 खिलाड़ियों का परफॉर्मेस देखना चाहता हूं और बाहार बैठे हैं. मेरी टीम को फाइनल के लिए ढेर सारी शुभकामनाए हैं.''

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह भी पढ़े:  कुलदीप यादव की फाइनल मुकाबले से छुट्टी! नहीं खेलेंगे मैच, सुंदर नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Rohit Sharma Suryakumar Yadav Champions trophy 2025 team india