"उस 5 से 7 सेकंड में मैंने", डेविड मिलर का कैच पकड़ने के दौरान क्या सोच रहे थे सूर्या, अब उठाया राज से पर्दा

Published - 03 Jul 2024, 07:29 AM

"उस 5 से 7 सेकंड में मैंने", डेविड मिलर का कैच पकड़ने के दौरान क्या सोच रहे थे Suryakumar Yadav, अब उ...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का डेविड मिलर के कैच ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ गया है। अंतिम ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को पवेलीयन वापिस भेज स्काई ने मैच का रुख ही बदल दिया था। जब टीम इंडिया जीत के लिए जदोजहद कर रही थी तब सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के पास डेविड मिलर का अविश्वसनीय कैच पकड़ा, जिसके बाद भारत के लिए दर्ज करना बिल्कुल आसान हो गया। वहीं, अब उन्होंने (Suryakumar Yadav) इस कैच पर पहली बात की है।

Suryakumar Yadav ने अपने कैच पर दिया बयान

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ फोन पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने अपने रिले कैच को लेकर बात की।
  • सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जब वह यह कैच पकड़ रहे थे तो कुछ सेकेंड के लिए स्तब्ध रह गए। उन्होंने (Suryakumar Yadav) खुलासा किया,
  • रोहित भाई आमतौर पर कभी लॉन्ग-ऑन पर खड़े नहीं होते, लेकिन उस समय वह वहां थे। इसलिए जब गेंद आ रही थी, एक सेकंड के लिए मैंने उन्हें देखा और उन्होंने मुझे देखा।
  • मैं दौड़ा और मेरा लक्ष्य गेंद को पकड़ना था, अगर रोहित करीब होते, तो मैं गेंद उनकी ओर फेंकता, लेकिन वह करीब नहीं थे। उन चार-पांच सेकेंड में जो कुछ भी हुआ, मैं उसे बयां नहीं कर सकता।
  • इसके लिए मुझे जितनी प्रतिक्रिया मिल रही है, लोग कॉल कर रहे हैं, मैसेज कर रहे हैं, मेरे फोन पर हजार से ज्यादा मैसेज हैं। यह कैच पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मैं आभारी हूं कि मैं खेल के उन पांच सेकंड में वहां था।

कैच को लेकर चल रहे विवाद पर Suryakumar Yadav ने तोड़ी चुप्पी

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इस शानदार कैच पर विवाद छिड़ गया है। अफ्रीकी फैंस का दावा है कि कैच पकड़ते समय उनका पैर बाउंड्री लाइन को छू गया था। ऐसे में इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए स्काई ने कहा,
  • जब मैंने गेंद को बाहर की ओर धक्का दिया और कैच लिया, तो मुझे पता था कि मैंने रस्सी को छुआ नहीं है। केवल एक चीज जिसके बारे में मैं सतर्क था, वह यह थी कि जब मैंने गेंद को वापस पकड़ा, तो मेरे पैर रस्सी को न छुएं।
  • मुझे पता था कि यह एक सही कैच था। अंत में कुछ भी हो सकता था। अगर गेंद छह के लिए गई होती, तो समीकरण पांच गेंद में 10 रन का होता। हम तब भी जीत सकते थे, लेकिन फिर अंतर अलग होता।

Suryakumar Yadav ने बदली टीम इंडिया की तकदीर!

  • दरअसल, जब फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी के लिए भेजा। 20वें ओवर की पहली गेंद उन्होंने डेविल मिलर की डाली।
  • हार्दिक पंड्या की फुल टॉस गेंद पर बल्लेबाज ने लॉंग ऑफ की तरफ बड़ा शॉट लगाया। लेकिन बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने दौड़ लगाई और गेंद को पकड़ा। हालांकि, बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से वह रस्सी के बाहर चले गए।
  • मगर इससे पहले ही उन्होंने (Suryakumar Yadav) गेंद को छोड़ दिया और वापिस आकर शानदार कैच लपक लिया। इसी के साथ डेविड मिलर की पारी का अंत हो गया और दक्षिण अफ्रीका बैकफुट पर चली गई।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

T20 World Cup 2024 indian cricket team Suryakumar Yadav david miller
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.