"रिंकू से पहले तो...", ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का चौंकाने वाला बयान, रिंकू सिंह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"रिंकू से पहले तो..." ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद Suryakumar Yadav का चौंकाने वाला बयान, रिंकू सिंह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की। 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया। भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन मेहमान टीम को 2 विकेट से पटखनी दी। भारत के मैच जीत जाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी में खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। चलिए इस जानते हैं कि भारत की इस जीत पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का क्या कहना है?

Suryakumar Yadav ने इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

suryakumar yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर लेने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि वह खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और उन पर काफी गर्व है। कप्तान ने बताया,

"खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हूं। उनकी ऊर्जा से बहुत खुश हूं, हम दबाव में थे लेकिन जिस तरह से सभी ने प्रदर्शन किया वह अद्भुत था और यह बहुत गर्व की बात है। जब भी आप खेलते हैं, आप भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में सोचते हैं। यहां तक आना और भारत की कप्तानी करना एक बड़ा क्षण है। सोचा था कि थोड़ी ओस होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह कोई बड़ा मैदान नहीं है और मुझे पता था कि बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Suryakumar Yadav ने गेंदबाजों की तारीफ़ों के पढ़ें कसीदे

suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव का मानना है कि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से कंगारू टीम 208 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा,

"मैंने सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया को 230-235 रन मिल सकते हैं लेकिन गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। बस आनंद लें और खुद को अभिव्यक्त करें। इशान किशन और मेरे बारे में यही बात हुई थी कि चेज को मत देखो बस 10 ओवर तक अपनी बल्‍लेबाजी करो और अंत में यह हमारे लिए फायदेमंद हुआ। हमें पता था कि क्या होने वाला है, इसलिए मैंने कप्तानी के बारे में सोचना ड्रेसिंग रूम में छोड़ दिया। मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने की कोशिश करता हूं।"

मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की: Suryakumar Yadav

mukesh kumar t20

भारतीय कप्तान (Suryakumar Yadav) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की। इसके अलावा वह रिंकू सिंह की पारी से भी काफी खुश हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा,

"विशाखापत्तनम का माहौल शानदार था, फैंस को धन्यवाद। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि लड़कों ने किस तरह धैर्य बनाये रखा।  रिंकू सिंह जब से अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में आए हैं अच्‍छा करते आए हैं, यही उनकी खासियत है। वह शांत और संयमित था, उसने मुझे थोड़ा शांत किया। मुकेश कुमार भी जिन्‍होंने अंतिम ओवर बेहद ही शानदार किया। 16वें ओवर के बाद उन्हें इस स्कोर तक सीमित रखना गेंदबाजों की अविश्वसनीय उपलब्धि है।"

Suryakumar Yadav बने प्लेयर ऑफ द मैच

Suryakumar Yadav and Ishan Kishan

मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने जोस इंग्लिस के शतक और स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से 209 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में ईशान किशन (58), सूर्यकुमार यादव (80) और रिंकू सिंह (22) ने भारत के लिए तूफ़ानी पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई और 2 विकेट से मैच जीत गई। इसके साथ ही आपको बता दें कि कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team Suryakumar Yadav Rinku Singh Mukesh Kumar