New Update
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वापसी मुंबई इंडियंस ही नहीं, उनके फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, वापसी को लेकर अभी तक कोई सुराग सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 7 अप्रैल को दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सूर्या की आईपीएल में एंट्री हो सकती है! लेकिन, इस मैच से पहले उनका एक वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक खिलाड़ी ने उन्हें पहचानने से साफ इनकार कर दिया.
Suryakumar Yadav को पहचानने से किया इंकार
- हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. उन्हें तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
- फैंस बड़ी बेसब्री के साथ विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का इंतजार कर रहे हैं. सूर्या आईपीएल शुरू होने से पहले अनफिट पाए गए थे. वह वापसी के NCA में भरसक प्रयास कर रहे हैं.
- इस बीच फ्रेंचाइजी ने सूर्या का मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनका डबल रोल दिखाया गया है.
- पहले रोल में सूर्या आम आदमी के किदार में है. जबकि दूसरे रोल में वह मुंबई की पोषाक में नजर आए. आम आदमी का किरदार निभा रहे सूर्या, मुबई इंडियंस के सूर्या को पहचानने से इंकार कर देता है.
''हैलो मैं सूर्या हूं, तो मैंने कब बोला चांद है'
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके फनी वीडियोज फैंस को सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. वहीं फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक बार उनका मजाकिया अंदाज देखने को मिला.
- शायद उस वीडियो को सूर्या अकेडमी में शूट किया गया है. क्योंकि, उनके पीछे दीवार पर सूर्या क्रिकेट लिखा हुआ है.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि वो आम आदमी का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा वो मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनकर पूरी तरह तैयार भी हैं. वो अपने ही हमशक्ल से कहते हैं, मैं सूर्या हू...दूसरी ओर से जवाब मिलता है कि मैंने कब बोला चांद है.
- आप कौन हैं? यादव कहते हैं कि मुझे नहीं पहचाना... मैं गेंद को बॉउंड्री के बाहर पहुंचता हूं. इस दौरान उन्हें बड़े शॉट्स का अभ्यास करते हुए देखा गया.
सूर्यकुमार टी20 विश्व कप में आएंगे नजर!
- इस साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होगा. जिसकी शुरूआत जून में होने जा रही है.
- भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उससे पहले टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाना है.
- जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी जगह मिल सकती है.
- लेकिन, उनकी इंजरी को लेकर जरा सा भी इफ या बट हुआ तो वह टी20 विश्व कप मिस कर सकते हैं.