Mumbai Indians: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं गुजर रहा है. फ्रेंचाइजी अभी तक आईपीएल 2024 में अपनी जीत का खाता तक नहीं खोल सकी है. अब तक खेले गए तीन मैचों में मिला हार के बाद से कहीं ना कहीं टीम का मनोबल गिरा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन, इसी बीच हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम के लिए अच्छी खबर आई है. जल्द ही मुंबई इंडियंस में उस खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है, जो पलक झपकते मैच का पासा पलट देता है. आइए पहले जाने कौन है ये खिलाड़ी..
दिल्ली कैपिटल्स के मैच से पहले Mumbai Indians को मिली खुशखबरी
- आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के लिए अच्छी खबर है.
- जी हां मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी चोट से उबर चुके हैं और जल्द ही टीम में वापसी करेंगे.
- राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्या को एनसीए में तीन फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा
- इसके चलते वह पिछले 3 महीने से क्रिकेट से दूर थे. लेकिन अब वह फिट हैं और रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खेलते नजर आ सकते हैं.
- एनसीए के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "सूर्यकुमार अब पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. हम चाहते थे कि सूर्यकुमार पूरी तरह फिट होने के बाद ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से जुड़ें. आईपीएल से पहले हुए फिटनेस टेस्ट में वह पूरी तरह फिट नहीं थे. उन्हें तीन फिटनेस परीक्षणों से गुजरना था."
दक्षिण अफ़्रीका दौरे के दौरान लगी थी सूर्या को चोट
- मालूम हो कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. इसी दौरान उन्हें टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी जैसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था.
- वह करीब तीन महीने तक क्रिकेट से दूर हैं. उम्मीद थी कि आईपीएल 2024 से पहले उनकी मुंबई टीम में वापसी होगी.
- लेकिन उनका फिटनेस टेस्ट नेगेटिव था. ऐसे में साफ हो गया कि सूर्या आईपीएल के शुरूआती कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं.
- इसके बाद जब आईपीएल शुरू हुआ तो सूर्या का एक बार फिर फिटनेस टेस्ट कराया गया. सूर्या इस दूसरे फिटनेस टेस्ट में भी फेल हो गए.
- ऐसे में फैंस के बीच चर्चा होने लगी कि क्या सूर्या अब आईपीएल 2024 बाहर हो सकते हैं. लेकिन अब उनको एनसीए से ग्रीन झंडी मिल गई है.
सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के हैं बेहतरीन बल्लेबाज
- सूर्यकुमार यादव की आईपीएल से वापसी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस के लिए ये एक अच्छी खबर होगी.
- क्योकि सूर्या टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनके नाम टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है.
- पहले तीन मैचों में मुंबई को सूर्या की कमी महसूस हुई. उनकी गैर मौजूदगी में टीम का मध्यक्रम कमजोर नजर आया.
- नतीजा ये हुआ कि वानखेड़े मैदान पर भी मुंबई को करारी हार का सामना करना पड़ा.
Mumbai Indians टीम का पूरा स्क्वाड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रूइस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वाद्रा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज , मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफ़ाका।
ये भी पढ़ें: RCB को अगर जीत की पटरी पर लौटना है वापस, तो अगले ही मैच में इस खिलाड़ी का पत्ता करना होगा साफ