वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत के लिए खुशखबरी, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, अपने दम पर भारत को बनाएगा चैंपियन!

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 से पहले भारत के लिए खुशखबरी, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 12 दिन रह गए है। बता दें कि मेगा इवेंट की शुरुआत में 5 अक्टूबर से देश में होने वाली है। इस टूर्नामेंट से पहले सभी 10 टीमें अपने टूर्नामेंट की तयारी को आखिरी रूप दे रहे है। टीम इंडिया की तयारी भी जोरो पर चल रही है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच खेला जा चूका है। पहले मैच से टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। इस मैच में एक मैच विनर खिलाड़ी ने अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए है।

World Cup 2023 पहले सूर्यकुमार यादव ने खेली शानदार पारी

Suryakumar Yadav (11)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कई महीनों बाद वनडे अर्धशतक लगाया है। सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में जुझारू अर्धशतक लगाया। सूर्या ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्य ने 47 गेंदों में 106 की स्ट्राइक रेट से यह अर्धशतक पूरा किया।

इस दौरान तूफानी बल्लेबाज ने 5 चौके और 1 छक्का लगाए। यह सूर्या के वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक था। मालूम हो सूर्य वनडे में टी20 की तरह अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने यह अर्धशतक जड़कर जोरदार वापसी की है।

सूर्यकुमार यादव को आलोचना का सामना करना पड़ा

KL Rahul-Suryakumar Yadav KL Rahul-Suryakumar Yadav

सूर्या पिछले कुछ मैचों में कुछ खास नहीं कर सके। सूर्या ने एशिया कप में भी निराश किया। इसलिए सूर्या वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुने जाने पर काफी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुझारू अर्धशतक जड़कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। सूर्य के पास अर्धशतक के बाद टीम इंडिया की जीत का हीरो बनने का मौका था। लेकिन वह आउट हो गए। सूर्या 49 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर पवेलियन लोटे।

टीम इंडिया के लिए राहत की बात

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए राहत की बात है। क्योंकि वह क्या कर सकते है इसका अंदाजा खिलाड़ी के टी20 प्रदर्शन को देखर लगाया जा सकता है। बता दें कि सूर्या एक ऐसे खिलाड़ी जो अगर अपनी फॉर्म में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को निस्तेनबूत कर देते है। इस वजह से ही भारतीय टीम मैनेजमेंट लगातार खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पहले मोके दे रहा था । लेकिन सूर्या इन मोके को बुना नहीं पा रहे थे।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज सूर्या ने अपनी चमक बिखेरी और अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्यकुमार यादव को वनडे फॉर्मेट में अब तक 28 मैच खेलने का मौका मिल चुका है। इन 26 पारियों में सूर्या ने 25.52 की औसत से 587 रन बनाए हैं। स्काई के नाम 3 अर्धशतक भी हैं, जिसमें उच्चतम स्कोर 64 रन है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने उड़ाया हिन्दू रीति-रिवाजों का मजाक, गणेश पूजा के दौरान कर डाली ये शर्मनाक हरकत, VIDEO हुआ वायरल

team india Suryakumar Yadav World Cup 2023