3 कारण क्यों इंग्लैंड के खिलाफ खुद को टेस्ट में भी साबित कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: सूर्यकुमार यादव व पृथ्वी शॉ के साथ इस खिलाड़ी को भी मिलना चाहिए था बतौर रिप्लेसमेंट मौका

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्या ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर ODI व T20I में लाजवाब बल्लेबाजी की। जिसके फलस्वरूप उन्हें इंग्लैंड सीरीज में शामिल किया गया।

दरअसल, शुभमन गिल, आवेश खान, वॉशिंगटन सुंदर को इंजरी चलते इंग्लैंड सीरीज से रूल्ड आउट हो गए। जिसके बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार व पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया में शामिल करने का ऐलान किया और दोनों खिलाड़ी जल्द ही 4 अगस्त से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुडे़ंगे।

अब इस दौरे पर सभी की नजरें सूर्या पर होने वाली है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने सीमित ओवर में प्रदर्शन किया है, उनसे टेस्ट में भी काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको वह 3 कारण बताते हैं, जिसके चलते सूर्या टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में खुद को साबित कर सकते हैं।

Suryakumar Yadav टेस्ट सीरीज में खुद को कर सकते हैं साबित

1- आक्रामक खेल

Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज Suryakumar Yadav इंग्लैंड में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसका एक सबसे बड़ा कारण है, उनका विस्फोटक खेल। असल में सूर्या एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो तेजी से रन बना सकते हैं। यदि सूर्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो ऋषभ पंत के अलावा टीम में एक और आक्रामक बल्लेबाज मौजूद होगा।

वनडे व टी20 क्रिकेट में तो सभी ने सूर्या के बल्ले से निकलने वाली शानदार पारियां देखी हैं, अब सभी को इंजतार रहेगा उनके बल्ले से टेस्ट में निकलने वाले रनों का। क्योंकि बल्लेबाज की असली परीक्षा तो टेस्ट क्रिकेट में ही होती है।

2- परिस्थितियों के अनुसार खेल बदलने की क्षमता

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav के पास आक्रामक बल्लेबाजी करने का हुनर है, तो पारी को संभालकर चलने की समझदारी भी है। जी हां, एक बल्लेबाज को परिस्थितियों के अनुसार अपनी बैटिंग के गेयर को बढ़ाने व घटाने का टैलेंट होना चाहिए और इसमें तो सूर्या माहिर हैं।

सीमित ओवर में उन्होंने श्रीलंका दौरे पर ये साबित भी किया था, कि वह केवल आक्रामक बल्लेबाज ही नहीं हैं बल्कि वह जरुरत के अनुसार बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसलिए इंग्लैंड में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में सूर्या का सफल होना लगभग तय है। श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI मैचों में सूर्या ने 124 रन बनाए थे, जबकि T20I सीरीज का पहला मैच खेला था, उसमें भी उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली थी।

3- घरेलू क्रिकेट का है भरपूर अनुभव

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब डेब्यू किया हो, लेकिन उनके पास क्रिकेट खेलने का भरपूर अनुभव है। जी हां, लंबे वक्त से सूर्या ने घरेलू स्तर पर व आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करके टीम इंडिया की टिकेट हासिल की।

आंकड़ों की बात करें, तो सूर्या ने 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.01 के औसत से 5326 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतक व 26 टी20आई अर्धशतक लगा सकते हैं। इसके अलावा लिस्ट में उन्होंने 101 मैचों में 38.19 के औसत से 2903 रन बनाए। वहीं 181 T20 मैचों में 31.53 के औसत से 3879 रन बनाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की सीमित ओवर में सफल हो चुके सूर्या अब टेस्ट में क्या कारनामा करते हैं।

टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड बनाम भारत