Suryakumar Yadav: बीते बुधवार भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला गया। इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे जिसमें से भारत पहला मैच जीत चुका है। इस मैच के दौरान Suryakumar Yadav ने वेंकटेश अय्यर का हौसला बढ़ाया। बता दें कि, अय्यर और यादव ने टी20 इस मैच में नबाद बाजी खेली। रवि बिश्नोई ने कल अपना टी20 डेब्यू मैच खेला जिसमे उन्हे मेन ऑफ द मैच चुना गया।
Suryakumar Yadav ने बढ़ाया अय्यर का हौसला
— Sports Hustle (@SportsHustle3) February 16, 2022
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बनाने दिए। डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत की शुरूआत धमाकेदार रही और रोहित शर्मा और ईशान किशन की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले पांच ओवरों में 50 रन ठोक दिए।
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। लेकिन पावरप्ले के बाद टीम इंडिया की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई और 50 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। जिसके बाद Suryakumar Yadav और वेंकटेश अय्यर ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 48 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सूर्यकुमार अपने साथी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का जोश बढ़ाते हुए दिखे, जिससे वह अंत तक क्रीज पर टिके रहे। स्टंप माइक में Suryakumar Yadav की आवाज रिकॉर्ड हुई, जिसमें वह कह रह रहे हैं तुम्हें भारत के लिए यह मुकाबला जीतना है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सूर्यकुमार कह रहे हैं, "वेंकी तेरे को गेम जिताना है।”
कैसा रहा टी20 इंटरनेशनल का पहला मुकाबला
.@surya_14kumar and Venkatesh Iyer take #TeamIndia home with a 6-wicket win in the 1st T20I.
Scorecard - https://t.co/dSGcIkX1sx #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/jfrJo0fsR3
— BCCI (@BCCI) February 16, 2022
भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 157 रन बनाए थे। निकोलस पूरन ने 43 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा काइल मायर्स ने 31 रन और कप्तान पोलार्ड ने 19 गेंदों पर 24 रन की नाबाद पारी खेली।
भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा Suryakumar Yadav 18 गेंदों पर 34 रन और वेंकटेश अय्यर 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। वेंकटेश और सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर 48 रन की नाबाद साझेदारी की। वेंकटेश ने 19वें ओवर में फैबियन एलेन की पांचवीं गेंद पर सिक्स लगाकर जीत दिलाई। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो विकेट मिले। वहीं, शेल्डन कॉट्रेल और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिए।