"मैं कुछ नहीं कर सका", तीसरे T20 में हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने झाड़ा पल्ला, 19वें ओवर को बताया टर्निंग पॉइंट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मैं कुछ नहीं कर सका", तीसरे T20 में हार के बाद Suryakumar Yadav ने झाड़ा पल्ला, 19वें ओवर को बताया टर्निंग पॉइंट

28 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारत ने पांच विकेट से हार का मुंह देखा। गुवाहाटी के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल की जबरदस्त पारी के बूते ऑस्ट्रेलियन टीम ने जीत दर्ज कर ली। दूसरी ओर, मुकाबला गंवा देने के बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खिलाड़ियों से काफी प्रभावित दिखे और टीम के 19वें ओवर को लेकर खुलासा किया।

Suryakumar Yadav हुए ग्लेन मैक्सवेल के मुरीद

suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि वह ग्लेन मैक्सवेल की पारी से काफी प्रभावित हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों का समर्थन किया। उन्होंने कहा, 

"हम बस मैक्सवेल को जल्दी आउट करना चाहते थे, लेकिन जब आप भारी ओस के साथ 222 रन को डिफ़ेंड कर रहे हों तो आपको गेंदबाज को मौका देना होगा। विकेट हाथ में होने के कारण ऑस्ट्रेलिया हमेशा खेल में था। मैंने ड्रिंक्स ब्रेक में लड़कों से मैक्सवेल को जल्दी आउट करने के लिए कहा था, मगर ऐसा नहीं हुआ। उसने जो बल्लेबाजी की वो अविश्वसनीय थी।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Suryakumar Yadav ने 19वें ओवर को लेकर किया खुलासा 

publive-image

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि उन्होंने अक्षर पटेल को 19वां ओवर क्यों दिया? उन्होंने खुलासा कि, 

"मैंने अक्षर को 19वां ओवर दिया क्योंकि वह अच्छा कर रहा था और ओस थी इसलिए एक स्पिनर के लिए मौका था। गायकवाड़ की शानदार पारी, मैंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हमेशा कहा है कि वह कितना खास खिलाड़ी है। मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।"

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड की नाबाद 123 रन की शतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 222 रन बनाए। जवाब में ग्लेन मैक्सवेल ने 104 रन जड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए निर्धारित ओवरो में 225 रन हासिल कर लिए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच पर कब्जा किया और सीरीज में अपनी पहली जीत खोजी। हालांकि, भारत अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team axar patel ind vs aus Suryakumar Yadav