Suryakumar yadav: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. अब तक खेले गए 4 मैच में टीम इंडिया ने 3 मैच में बाज़ी मारकर सीरीज़ पर 3-1 से कब्ज़ा जमा लिया है. सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियो को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलवेन में मौका मिला तो कुछ प्लेइंग इलेवन से नज़रअंदाज़ भी हुए. सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज़ में एमएस धोनी के साथी खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया.
Suryakumar yadav नहीं दे रहे हैं मौका
दरअसल इस सीरीज़ के लिए शिवम दुबे को भी मौका मिला था, लेकिन उन्हें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने अब तक खेले गए 4 मैच में मौका नहीं दिया है. शिवब दुबे आईपीएल में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं. आईपीएल 2023 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में उन्हें मौका नहीं मिला है. उनके अलावा लगभग खिलाड़ियों को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा चुका है.
शिवम दुबे का हालिया प्रदर्शन
शिवम दुबे ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2023 में खेले गए 16 मैच में 37.36 की औसत के साथ 411 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक को अपने नाम किया है. वहीं इसके बाद एशियन गेम्स 2023 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 25 रनों नाबाद पारी खेली थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव उन्हें आखिरी मुकाबले में मौका देते हैं या नहीं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐसा है स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला