रविवार को आ.प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन ने डेब्यू किया। जहां किशन ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए, वहीं SKY ने 20 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। मगर अब सूर्या ने एक ऐसा बयान दिया है कि वह वनडे डेब्यू के बाद भी एक बात है, जिसके लिए निराश हैं।
Suryakumar Yadav हैं निराश
श्रीलंका के साथ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में Suryakumar Yadav ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने अपने मिले हुए मौके को अच्छी तरह भुनाया और कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इस बीच सूर्या ने एक बयान दिया है कि वह डेब्यू के बाद भी निराश हैं। उन्होंने कहा,
"वनडे कैप मिलना मेरे लिए एक भावुक कर देने वाला पहल था लेकिन मैं निराश था क्योंकि मेरा परिवार कोरोना वायरस की वजह से स्टेडियम में मौजूद नहीं था। मुझे काफी मजा आया। मैं पिछले दो सालों से एक जैसी चीजें कर रहा हूं और मैदान पर नेट्स की चीजें दोहराने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है कि इस खेल के प्रति मेरे जुनून ने मुझे अब तक बरकरार रखा है। मेरे पिता हमेशा सब्र रखने की सलाह देते रहे हैं। उन्हें भरोसा था कि मुझे मौके जरूर मिलेंगे।"
जहां मौका मिलेगा, उसके लिए हूं तैयार
Suryakumar Yadav टी20 फॉर्मेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं। मगर उन्हें वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। मगर बैटिंग क्रम से उनके खेल पर कोई फर्क नहीं दिखा। उन्होंने 20 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने कहा,
"टी20 में मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता हूं लेकिन जहां टीम मुझे मौका देगी मैं उसके लिए तैयार हूं। मैं बस अपनी फॉर्म बरकरार रखना चाहता हूं।"
टी20 विश्व कप के लिए अहम श्रीलंका दौरा
आगामी टी20 विश्व कप के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए श्रीलंका दौरा काफी अहम है। Suryakumar Yadav भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो मैगा इवेंट की टीम में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अब यदि वह श्रीलंका के साथ खएले जाने वाले मुकाबलों में इसी आक्रामकता को जारी रखते हैं, तो यकीनन वह टीम में अपनी जगह पक्की कर सकेंगे।