रोहित शर्मा के बाद हार्दिक नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने का असली हकदार, फ्रेंचाईजी ने दिया धोखा
Published - 16 Dec 2023, 07:23 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन दुबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमे 333 खिलाडियो को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा. वहीं आगामी सीज़न से पहले टीम मैनेजमेंट ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को हटा कर हार्दिक पंड्या को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा है. पंड्या साल 2024 में मुंबई के कप्तान होंगे. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की जगह पर हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कप्तानी का बीड़ा उठा सकता था. इस खिलाड़ी ने खासा प्रभावित भी किया है.
मुंबई इंडियंस ने लिया था बड़ा फैसला
दरअसल आईपीएल 2024 का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद है. टूर्नामेंट से लगभग 3 महीने पहले ही मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया है. हालांकि रोहित की जगह पर हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी टीम के लिए अहम किरदार प्ले कर सकता था. इस खिलाड़ी ने अपना लोहा भारत के लिए भी दिखाया है.
ये खिलाड़ी हो सकता था हकदार
दरअसल हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की, जो पंड्या की जगह पर कप्तानी का ज़िम्मा उठा सकते थे. सूर्या ने अपनी कप्तानी का लोहा हाल ही में खेली गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भी मनवाया है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज़ को 4-1 से अपने नाम किया था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में उन्होंने सीरीज़ 1-1 से बराबर की थी. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
कैसा रहा है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स