शुभमन गिल बने नंबर-1, तो सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम के ज़ख्मों पर छिड़का नमक, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
Published - 08 Nov 2023, 04:08 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव विश्व कप 2023 में भाग ले रहे हैं. हालांकि शुरुआती कुछ मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद वह लगातार अंतिम एकादश में शामिल होते हैं. सूर्या अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर सूर्या काफी एक्टिव रहते हैं और अपने आलोचकों को करारा जवाब देने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है, जो पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को पसंद नहीं आएगा.
Suryakumar Yadav ने साझा कि स्टोरी
दरअसल विश्व कप 2023 के दौरान शुभमन गिल के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई. वे आईसीसी ओडीआई रैंकिंग्स में बाबर आज़म को पछाड़ कर नंबर 1 पर विराजमान हुए, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से एक स्टोरी साझा की है, जिसमें वे शुभमन गिल की एक तस्वीर को साझा करते हुए बधाई दे रहे हैं. उन्होंने गिल की तस्वीर के साथ लिखा “नो सरप्राइज़ स्टे देयर (वही रहो). जाहिर तौर से सूर्या की इस सलाह को बाबर आजम पर तंज के रूप में देखा जा सकता है.
शुभमन गिल इतने अंको के साथ बने नंबर 1
शुभमन गिल 830 अंक के साथ नंबर 1 पर विराजमान है. वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म नंबर 1 से नंबर 2 पर खिसक गए हैं. उनके पास 824 अंक है. वहीं तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक 771 अंक के साथ मौजूद है. उन्होंने विश्व कप में अब तक 4 शतक अपने नाम किया है. 4 नंबर पर विराट कोहली 770 अंक के साथ, जबकि 5वें स्थान पर 743 अंक के साथ डेविड वॉर्नर हैं.
विश्व कप में शुभमन गिल का प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन अब तक औसतन रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में गिल ने 16 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 26 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 9, श्रीलंका के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, अचानक केएल राहुल को टीम से किया बाहर
Tagged:
babar azam shubman gill Suryakumar Yadav