सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की। रविवार को तिरुवंतमपुरम के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम ने 44 रन से मुकाबले पर कब्जा किया और सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की। टीम इंडिया के मैच अपने नाम कर लेने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी खुश नजर आए और रिंकू सिंह से प्रभावित दिखे।
Suryakumar Yadav ने रिंकू सिंह की इस खिलाड़ी से की तुलना
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। निचेल क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वह कमाल के नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक के खेले गए मुकाबलों में अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है, जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस उनकी तुलना एमएस धोनी से कर रहे हैं।
वहीं, टीम इंडिया के दूसरा मैच जीत जाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब भी वह रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो उनको एमएस धोनी की याद आ जाती है। उन्होंने कहा,
"खिलाड़ी मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं। वे जिम्मेदारी ले रहे हैं। मैंने उनसे पहले ही कहा था, पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार रहो। मैदान पर काफी ओस थी। हमने बाद में इसका बचाव करने के लिए बात की। जब मैंने देखा कि रिंकू आखिरी गेम में बल्लेबाजी करने आया था, तो उसने जो धैर्य दिखाया वह शानदार था। इसने मुझे किसी की याद दिला दी (हँसते हुए)। हर कोई जवाब जानता है (फिर से हंसता है)।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
भारतीय टीम ने दर्ज की शानदार जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने ईशान किशन (52), रुतुराज गायकवाड (58) और यशस्वी जायसवाल (53) के अर्धशतक की मदद से 235 रन बनाए। हालांकि, इसमें रिंकू सिंह की आक्रमक बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। उन्होंने 9 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 19 रन और तिलक वर्मा ने 7* रन जड़े। जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 191 रन ही बना सकी और 44 रन से मुकाबला हार जीयूआई। भारत के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट ली। अर्शदीप सिंह , अक्षर पटेल और मुकेश कुमार के हाथ एक-एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा