ब्रेकिंग: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव ने अचानक लिया संन्यास का फैसला, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट

Published - 03 Jan 2024, 06:46 AM

suryakumar yadav can take retirement from odi cricket in 2024

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में संपन्न तीसरे और आखिरी टी 20 में इंजर्ड होने के बाद क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. इंजरी की वजह से वे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी 20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. उनकी क्रिकेट में वापसी कब होगी इस पर न ही उनकी तरफ से और न ही बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट आई है. इसी बीच सूर्या के संन्यास को लेकर चौंका देने वाली अपडेट जरूर आ रही है. क्या है पूरा मामला, आइये जानते हैं.

Suryakumar Yadav के संन्यास पर आई बड़ी अपडेट

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन सिर्फ एक टेस्ट खेलने वाले इस खिलाड़ी का वनडे करियर बेहद निराशाजनक रहा है. खराब रिकॉर्ड के बावजूद विश्व कप 2023 में उन्हें इस उम्मीद से टीम में जगह दी गई थी कि शायद आखिरी कुछ ओवरों में वे टी 20 की तरह खेलते हुए भारतीय टीम को मजबूत बनाएंंगे लेकिन वे कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही करोड़ों भारतीयों के उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाए और फ्लॉप रहे.

इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. 2024 में भारत को सिर्फ 3 वनडे खेलने हैं जिसमें सूर्या को मौका मिलने की संभावना न के बराबर है. वनडे में खराब प्रदर्शन और अपने लिए कम मौके को देखते हुए सूर्या वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

ऐसे रहे हैं वनडे में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े

Suryakumar yadav
Suryakumar Yadav

33 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अबतक 37 वनडे खेल चुके हैं. 25.77 की बेहद साधारण औसत से उन्होंने 773 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शमिल हैं. लगातार फ्लॉप होने के बावजूद उन्हें एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया गया लेकिन वे अपनी उपयोगित साबित करने में असफल रहे.

टी 20 के बादशाह हैं सूर्या

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

वनडे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के आंकड़े जितने खराब हैं टी 20 में उतने ही प्रभावशाली हैं. इस फॉर्मेट में एक साल से अधिक समय से दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या ने 60 मैचों की 57 पारियों में 45.55 की औसत और 171. 55 की स्ट्राइक रेट से 2141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक और 4 शतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है.

ये भी पढ़ें- प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह पर चढ़ा इस दिग्गज का भूत, गेंदबाजी देख अश्विन के छूटे पसीने, वायरल हुई तस्वीरें

ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W: डेब्यूटेंट ने लुटाए रन, 150 भी नहीं बना पाई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने 190 रन से रौंदकर जीता तीसरा वनडे

Tagged:

team india Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.