IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया को ये सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी. एकमात्र टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम का वनडे सीरीज में प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और इस प्रदर्शन ने करोड़ों फैंस को निराश किया. आईए तीसरे वनडे पर एक नजर डालते हैं.
IND W vs AUS W: लिचफिल्ड ने शतक ठोक लगाई गेंदबाजों की लंका
Phoebe Litchfield
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था जिसे उसके सलामी बल्लेबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया. फोएबे लिचफिल्ड (Phoebe Litchfield) के 125 गेंदों पर बनाए 119 और एलिसा हिली के 85 गेंदों पर बनाए 82 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी हुई. इनके आउट होने के बाद ही भारतीय गेंदबाजों ने राहत की सांस ली. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा. भारत के लिए श्रेयांका पाटिल ने 3 जबकि अमनजोत कौर ने 2 विकेट लिए.
IND W vs AUS W: बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई टीम इंडिया
IND W vs AUS W
मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 339 रन का विशाल लक्ष्य था. लेकिन इस बड़े लक्ष्य के दबाव को टीम इंडिया नहीं झेल सकी और 32.4 ओवर में सिर्फ 148 रन पर सिमट गई और 190 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. स्मृति मंधाना 29 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं जबकि जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने 25-25 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वारेहम ने 3 जबकि मेगान स्कट, अलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले. 1 विकेट एश्ले गार्डनर को मिला.
IND W vs AUS W: लिचफिल्ड के नाम रही सीरीज
Phoebe Litchfield
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND W vs AUS W) के बीच खेली गई 3 मैचों की ये सीरीज पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफिल्ड के नाम रही. तीसरे मैच में 119 रन की पारी खेल प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली फिचफिल्ड ने सीरीज में 260 रन बनाए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से तो दूसरा 3 रन से जीता था.
ये भी पढ़ें- शुरु होने से पहले ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 120 गेंदों में ही खुल गई पोल
ये भी पढ़ें- सेंचुरियन टेस्ट की हार के बाद डेल स्टेन ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, कही ऐसी बात रोहित-विराट को लगेगी मिर्ची