पहले T20 के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान! संजू सैमसन हुए बाहर, तो नंबर-3 पर खेलेगा 133 छक्के लगाने वाला बल्लेबाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पहले T20 के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान! Sanju Samson हुए बाहर, तो नंबर-3 पर खेलेगा ये बल्लेबाज

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किए सालों हो गए हैं, लेकिन अभी तक वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। भारतीय चयनकर्ता कभी उन्हें चुनते हैं तो कभी बाहर कर देते हैं।  इस बीच संजू सैमसन का चयन श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए हुआ है, लेकिन उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है। 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह के लिए दावेदारी पेश की है।

पहले टी20 मैच से बाहर होंगे Sanju Samson!

  • संजू सैमसन (Sanju Samson) उन बदकिस्मत खिलाड़ियों में से एक हैं जो टीम इंडिया के बैकअप खिलाड़ी बनकर रह गए हैं। कभी सिलेक्टर्स उन्हें टीम में मौका देते हैं तो कभी वह बाहर रहते हैं।
  • हालांकि, कई बार ऐसा भी हुआ है कि सिलेक्ट होकर भी संजू सैमसन खेल नहीं पाए हैं। उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट वह बेंच गर्म करते दिखे।
  • लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाजों की गैरमौजदुगी में उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर खेलने का मौका मिला। लेकिन एक बार फिर वह खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आने वाले हैं।

ये खिलाड़ी लेगा Sanju Samson की जगह

  • दरअसल, 27 जुलाई से भारतीय टीम को सिरलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) का सूर्यकुमार यादव की अगुवाई टीम में चयन हुआ है।
  • मगर उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। टी20 क्रिकेट में वह तीसरे या चौथे नंबर पर में बल्लेबाजी के लिए आते हैं। हालांकि श्रीलंका दौरे पर इस क्रम के लिए टीम के पास बल्लेबाज उपलब्ध हैं।
  • संभावना है कि ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी आए। जिम्बाब्वे दौरे पर इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के लिए संयुक्त रूप से कमाल का रहा था।

बेंच गर्म करते नजर आएंगे Sanju Samson?

  • इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान सूर्यकुमार उतरेंगे। क्योंकि इस पोजीशन में उनका प्रदर्शन शानदार रहता है। चौथे नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
  • जबकि पांचवें नंबर पर रिंकू सिंह को भेजा जा सकता है। ऋषभ पंत टीम के विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे। ऐसे में संजू सैमसन की प्लेइंग में कई भी जगह नहीं बन रही है और उन को श्रीलंका दौरे पर भी बेंच गर्म करना पड़ सकता है।

पहले टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम

  • पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने नहीं खाई हार्दिक की कप्तानी, बल्कि इस सीनियर खिलाड़ी ने पीठ पीछे भोंका खंजर, छिनवा दी कैप्टेंसी

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल के बाद अब उनके जिगरी दोस्त का टी20 से हुआ पत्ता साफ, रोहित के संन्यास लेते ही सेलेक्टर्स ने किया बाहर

indian cricket team Sanju Samson Suryakumar Yadav IND vs SL