New Update
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. किंग कोहली के जाने के बाद शायद ही कोई कोई खिलाड़ी उनकी कमी पूरी कर पाए. क्योंकि, उन्होंने नबर-3 पर खेलते हुए भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका अदा की. उन्होंने एंकर का रोल अदा करते हुए भारत को काफी मैच जिताए हैं.
लेकिन, अब बड़ा सवाल यह है कि विराट के रिटायरमेंट के बाद यह किरदार कौन अदा कर सकता है? श्रीलंका दौरे पर नए हेड कोच की कमान संभाल रहे गौतम गंभीर का ये खिलाड़ी नंबर-3 पर बैटिंग करने उतर सकता है जो विराट की तरह सुलझी हुई पारी खेलना का माद्दा रखता है. आइए जानते हैं उस धुरंधर प्लेयर के बारे में...
Virat Kohli की जगह नंबर-3 पर लेगा यह खिलाड़ी
- क्रिकेट के मैदान पर बनीं 22 गज की पिच पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना जलवा दिखाया है.
- लेकिन, विराट टी20 में क्रिकेट से विदाई ले चुके हैं. जिसके बाद से नबंर-3 पर खेलने की कवायद तेज हो गई है.
- इस पोजिशन पर कई खिलाड़ी भारत के लिए एंकर की भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर बिल्कुल भी जोंखिम नहीं लेना चाहेंगे.
- यह उनकी पहली सीरीज है. ऐसे में वह मझे हुए प्लेयर को नंबर-3 पर उतार सकते हैं. इस पोजिशन पर सूर्यकुमार यादव को खेलते देखा जा सकता है
मध्य क्रम में सूर्या निभा सकते है एंकर का रोल
- सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है. इस प्रारूप में उनका कोई साहनी नहीं है. यह बात पूरी दुनिया जानती है.
- वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दमपर किसी भी कंडीशन में मैच का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं.
- लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद उन्हें कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्हें नंबर-3 पर खेलते हुए मध्य क्रम में एक स्थिरता प्रधान करनी होगी.
- ताकि अंत में विकेट बचाकर रखें जा सके. अगर कंडीशन आक्रमक बैटिंग की डिमांड करती है तो उसमें सूर्या माहिर है.
नंबर-3 पर सूर्या 40 की औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से कूटते हैं रन
- विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव के आकंड़े भी बेहद शानदार है.
- सूर्या ने 68 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 14 बार नंबर-3 पर बैटिंग करने भेजा गया.
- इस दौरान उनके बल्ले से 479 रन निकले. इस दौरान उनका औसत 40 के करीब रहा है.
- जबकि स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो उन्होंने 160 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे जो टी20 में काफी मायने रखता है.
यह भी पढ़े: केएल राहुल ने टी20 से संन्यास लेने का किया फैसला, इस वजह से अब नहीं पहनना चाहते ब्लू जर्सी