Suryakumar Yadav Birthday

Suryakumar Yadav Birthday: कहते हैं किसी भी खिलाड़ी की क्षमता का आकलन उसकी उम्र से नहीं किया जा सकता। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है। 31 साल की उम्र में जब उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा तो हर किसी के मन में कई तरह के सवाल थे कि क्या बढ़ती उम्र जल्द ही उनके करियर पर ब्रेक लगा देगी? या फिर सूर्य की खेलने की शैली करियर के शुरुआत होते ही बदल जाएगी?

इन सभी सवालों का जवाब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और मैदान पर अपनी फिटनेस से दिया। आज यानी 14 सितंबर को क्रिकेट की दुनिया के मिस्टर 360 अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 34 साल के हो चुके सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सबसे महत्त्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक बन चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः ENG vs AUS: दिल्ली के बल्लेबाज की बर्बाद गई तूफानी फिफ्टी, इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा

आसान नहीं था Suryakumar Yadav का सफर

14 सितंबर, 1990 को जन्मे सुर्यकुमार यादव ने 31 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और कुछ ही सालों में अंतर्राष्ट्रीय टी20 के कप्तान बन गए है। हालांकि यहां तक पहुँचने के लिए उनका सफर किसी भी तरह आसान नहीं था। जब वह 10 साल के थे, तब उनका परिवार वाराणसी से मुंबई आ गया और उसी साल उन्होंने अपनी स्कूल टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

बचपन के दिनों में गलियों में क्रिकेट खेलने वाले सूर्य ने जूनियर लेवर पर पहले खुद को साबित किया और फिर 2010 में मुंबई की रणजी टीम में एंट्री ली। अपने पहले ही सीजन में सूर्य मुंबई की टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

आईपीएल ने दिलाई Suryakumar Yadav को पहचान

सूर्य को 2012 में मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल (IPL) में अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन शुरुआती कुछ सीजन में वह अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए। इसके बाद 2014 से 2017 तक उन्हें कोलकाता ने अपनी टीम के साथ जोड़ा। 2018 में उनकी मुंबई में फिर वापसी हुई। यही वो समय था जब स्काई का टैलेंट लोगों के सामने आया। 2018 के आईपीएल सीजन में सूर्य ने मुकाबलों में 512 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के टी20 कप्तान बन गए।

क्रिकेट की दुनिया को मिला मिस्टर 360

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को क्रिकेट का मिस्टर 360 कहा जाता था। उनके पास किसी भी लेंथ की गेंद को मैदान के हर कोने में पहुँचाने की क्षमता थी। वह रिटायर हुए तो उनके जैसी ही बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री हुई। अपनी पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को बाउंसर पर फाइन लेग पर छक्का लगाने के बाद हर कोई उनका कायल हो गया। आज क्रिकेट के मैदान पर चारों दिशा में ताबड़तोड़ शॉट खेलने की वजह से उन्हें आज ‘मिस्टर 360’ भी कहा जाता है।

Surya Kumar Yadav के रिकॉर्ड्स पर एक नजर

  • टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 16 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
  • अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मे तीसरे सबसे जयादा शतक
  • टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चौथा सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट
  • टी20आई में सबसे तेज 2000 रन

Surya Kumar Yadav का करियर

टी20 इंटरनेशनल: 71मैच, 2432 रन, औसत- 42.66, 4 शतक, 20 अर्धशतक, स्ट्राइक रेट-168.65

वनडे: 37मैच, 773 रन, 4 अर्धशतक, औसत- 25.76 ,स्ट्राइक रेट-105.02

टेस्ट: 1 मैच, 8 रन, औसत- 00

आईपीएल: 150 मैच, 3594 रन, स्ट्राइट रेट-145.32

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के लिए कभी टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाएंगे, ODI-टी20 में सुपरहिट साबित हुए ये 3 खिलाड़ी