वर्ल्ड कप के बीच कैमरामैन बने सूर्यकुमार यादव, मुंबई की सड़कों पर निकलकर फैंस का लिया इंटरव्यू, वायरल हुआ VIDEO

Published - 01 Nov 2023, 09:09 AM

Suryakumar Yadav became cameraman during World Cup 2023 and talked to fans video viral

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम जब भी जेहन में आता है तो ऐसे अनेको शॉट दिमाग में घूमते लगते हैं जो सिर्फ वही खेल सकते हैं. अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस खिलाड़ी को मौका देर से जरुर मिला लेकिन इन्होंने खुद को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज साबित करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई. टी 20 में लंबे समय से दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्या विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मिस्टर 360 मुंबई की सड़कों पर अलग ही अवतार में दिखे.

पहचान नहीं पाए रवींद्र जडेजा

Suryakumar Yadav-Ravindra Jadeja

मुंबई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अपना शहर है वे यहां कि गली गली से वाकिफ हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले क्रिकेट से समय मिलने के बाद वे मुंबई के सड़कों पर निकले लेकिन नए अवतार में. मुँह पर मास्क, सर पर टोपी, शर्ट, ढीली जींस. कोशिश ऐसी कि कोई पहचान न सके. हाथ में कैमरा भी था. जब वे होटल से निकल रहे थे तो रवींद्र जडेजा भी उन्हें पहचान नहीं पाए. जडेजा ने कहा, जा तूझे इस ड्रेस में कोई नहीं पहचान पाएगा.

मरीन ड्राइव पहुँचे सूर्या

Suryakumar Yadav

मरीन ड्राइव मुंबई का ऐसा इलाका है जहां लोग फुरसत के पल बिताने आते हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपना कैमरा लेकर वहीं पहुँच गए. वहां मौजूद लोगों से उन्होंने क्रिकेट पर बात की. उनके फेवरेट खिलाड़ी पर बात की. फैंस कैमरामैन की वेष में सूर्यकुमार यादव को बिल्कुल भी नहीं पहचान पा रहे थे और बेधड़क अपनी राय रख रहे थे.

लड़की को मिला सरप्राइज

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

कैमरा लेकर घूमते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक ऐसी लड़की के पास पहुँच गए जो उनकी फैन थी. कैमरे पर वो सूर्या के बारे में बोलती जा रही थी. जब उसने अपनी बात खत्म की तो सूर्या उसके पास पहुँचे और अपना मास्क हटाते हुए कहा, मैं सूर्य कुमार यादव हूँ. लड़की खुश थी और सरप्राइज भी. उसने सूर्या के साथ तस्वीर खिंचवाई.

मैं अच्छा एक्टर हूँ यार- सूर्या

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्या मरीन ड्राइव पर काफी देर तक रहे और दर्जनों लोगों से बात की लेकिन कोई भी ये नहीं जान पाया कि कैमरामैन कोई और नहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं. सूर्या इससे काफी खुश नजर आए और गाड़ी में बैठन से पहले ये कहते हुए सुने गए कि, 'मैं अच्छा एक्टर हूँ यार'.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की शिकायत पर जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, वर्ल्ड कप 2023 के बीच कर डाला ये बड़ा ऐलान

Tagged:

World Cup 2023 Suryakumar Yadav IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.