IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच की प्लेइंग-XI से बाहर हुए ये 2 खतरनाक खिलाड़ी, रोहित के चहेते की भी चढ़ी बलि!

Published - 01 Sep 2023, 07:44 AM

suryakumar yadav and shardul thakur out in playing XI ind vs pak match in asia cup 2023

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाना है. पूरी दुनिया इस महामुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस मैच के शुरु होने में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. लेकिन इससे पहले बयानबाजी और भविष्यवाणियों का दौर जारी है. भारतीय फैंस इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 कैसी होगी? वहीं इस मैच से पहले एक नहीं दो बुरी खबर सामना आ रही है. जिसके मुताबिक पाक टीम के खिलाफ भारत के 2 मैच विनर प्लेइंग-XI से बाहर हो सकते हैं.

केएल राहुल की जगह लेगा ये खिलाड़ी

Asia Cup 2023

कैंडी में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पिछले साल टी20 विश्व कप में मिली करारी हार का बदला लेने चाहेंगे. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दोबारा जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. पाकिस्तान की टीम अपने प्लेइंग-11 को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

लेकिन भारतीय टीम असमंजस की स्थिति में नजर आ रही है. खबर है कि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह से फिट है. वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन पांएगे. जिसकी जगह ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है. हालांकि दो स्टार्स बल्लेबाजों को बाहर बैठना पड सकता है.

इन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में नहीं मिलेगी जगह

Suryakumar Yadav And Shardul Thakur

टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की बात करे कुछ क्लियर नजर नहीं आ रहा है. रोहित शर्मा ओपन करते हैं तो ईशान किशन और शुभमन गिल में किसी एक को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के आना पड़ सकता है. जबकि ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करते हैं तो रोहित शर्मा को निचले क्रम पर बैटिंग करने आना पड़ सकता है.

वहीं नंबर-4 की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है, ऐसे में सूर्या और अय्यर में किसी एक को इस स्थान पर भेजा जा सकता है. हालांकि श्रेयस अय्यर के पूरे चांस नजर आ रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर किया जा सकता है. उनका वनडे में रिकॉर्ड भी काफी खराब है. दूसरे खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) है. जिन्हें हार्दिक पांड्या के टीम होते प्लइंग-11 में जगह मिल पाना बहुत मुश्किल है.

यह भी पढ़े: इन 2 टीमों ने टॉप-4 की ओर बढ़ाया कदम, तो टीम इंडिया पर लटकी तलवार, जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Tagged:

kl rahul Suryakumar Yadav asia cup 2023 IND vs PAK 2023 Shardul Thakur
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर