टी20 प्रारूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया को लीड कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. भारत ने इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया. यह उनकी कप्तानी में लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत ने क्लीन स्वीप किया. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद अपनी टीम को जीत का गुरू मंत्र दिया. आइए जानते बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान ने खिलाड़ियों को क्या मैसेज दिया?
हमें निडर होकर खेलना होगा- Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक अच्छा खेल दिखाया है. उनकी खिलाड़ियों के साथ अच्छी बाउंडेशन दिखी है. सूर्या ने अपनी लीडरशिप में प्लेयर्स को खुलकर खेलनी की छुट दी है. जिसकी जिक्र उन्होंने मैच के बाद बातचीत के दौरान किया और कहा,
''हमने एक टीम के तौर पर बहुत कुछ हासिल किया है. मैं अपनी टीम में निस्वार्थ क्रिकेटरों को शामिल करना चाहता हूँ. हम एक निस्वार्थ टीम बनना चाहते हैं. जैसा कि हार्दिक ने कहा, हम मैदान पर और मैदान के बाहर एक-दूसरे के प्रदर्शन का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, जितना संभव हो उतना समय बिताना चाहते हैं और यह सौहार्द मैदान पर भी बना रहता है और हम इसका लुत्फ़ उठाते हैं. टीम के बारे में बातचीत कुछ ऐसी ही रही है, गौती भाई ने भी सीरीज की शुरुआत में यही कहा था और जब हम श्रीलंका गए थे, तब भी टीम से बड़ा कोई नहीं है.''
''आपको अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए खेले''
सूंज सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया. उनकी बैटिंग देखने के बाद लगा कि वह ड्रेसिंग रूप से ही सेट होकर आए. क्योंकि, उन्होंने पहली गेंद से आते ही मारना शुरू कर दिया और मात्र 40 गेंदों में शतक ठोक दिया. जब शतक के करीब थे तो उन्होंने सिंगल-डबल में नहीं बल्कि चौके-छक्कों में डील की. उनकी निडरता की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा,
''अगर आप 99 या 49 या किसी भी स्कोर पर हैं, अगर आपको लगता है कि आपको टीम के लिए पार्क के बाहर गेंद मारनी है, तो आपको इसे मारना होगा और यही संजू ने किया और मैं उसके लिए वाकई बहुत खुश हूँ. हमें बहुत लचीला होना होगा. सभी को अपना योगदान देना होगा. जिस तरह से उन्होंने इस सीरीज में दिखाया, वह काबिले तारीफ़ था. सुधार करने के लिए बस अच्छी आदतें बनाए रखें, मैदान पर भी उन्हें जारी रखें और बस ऐसे ही बने रहें.''