"जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं", मैच रद्द होने से पहले न्यूज़ीलैंड में आया Suryakumar Yadav का तूफान, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
Suryakumar Yadav - NZ vs IND 2nd ODi

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। सफ़ेद गेंद के दोनों ही फॉर्मेट में सूर्य की चमक एक बराबर है। न्यूजेआलंद दौरे पर टी20 सीरीज में शतक के बाद उन्होंने वनडे सीरीज में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। आज यानि 27 नवंबर को न्यूज़ीलैंड बनाम भारत दूसरा वनडे बारिश के चलते रद्द हुआ। लेकिन यादव ने 25 गेंदों में ही अपने फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया। उनकी इस छोटी पारी से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

Suryakumar Yadav ने दूसरे वनडे में खेली तूफ़ानी पारी

Suryakumar Yadav of India pulls the ball away for six runs during game two of the One Day International series between New Zealand and India at...

रचनात्मक और अतरंगी शॉट्स खेलने के लिए दुनिया भर में पहचाने वाले सूर्यकुमार यादव की तुलना एबी डी विलियर्स से की जाती है। हर पारी के बाद वह इस ख्याति को प्राप्त करने के और भी करीब पहुंच जाते हैं। न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश के चलते 28 ओवर का कर दिया था। जिसके बाद टीम प्रबंधन ने शिखर धवन के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद सूर्या को नंबर-4 के बजाय नंबर-3 पर उतार दिया।

ताकि वह तेजी से रन बटोरेते हुए भारत को एक बड़े स्कोर की ओर पहुंचा पाए। क्रीज पर आते ही सूर्या ने भी अपनी मंशा साफ की और बिना देरी किए पहली गेंद से ही प्रहार करना शुरू कर दिया। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बना डाले। लेकिन दुर्भाग्यवश 12.5 ओवर का खेल होने के बाद बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। इसके बावजूद सूर्य की पारी की सभी फैंस सोशल मीडिया पर तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

यह भी पढ़ें - शानदार फॉर्म के बावजूद दूसरे ODI से बाहर किए जाने पर Sanju Samson हुए आग बबूला, वायरल हुआ उनका गुस्सा

सोशल मीडिया पर जमकर हुई Suryakumar Yadav की तारीफ

https://twitter.com/srinjoy1845/status/1596766249664806914?s=20&t=dP4Zww4n8bY3a6DC498How

यह भी पढ़ें - VIDEO: LIVE मैच में Suryakumar Yadav को शुभमन गिल से मांगनी पड़ी माफी, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

bcci team india Suryakumar Yadav NZ vs IND NZ vs IND 2022