Surya kumar Yadav ने जड़ा शानदार दोहरा शतक, केवल छक्के और चौके से बना दिए इतने रन

author-image
Amit Choudhary
New Update
Surya kumar Yadav

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख सदस्य बन चुके सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) के अन्दर की रन बनाने की भूख खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. उनके बल्ले से एक और शानदार पारी देखने को मिली है. उन्होंने एक टूर्नामेंट में चौके - छक्कों की बरसात करते हुए ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ दिया. पिछले कुछ सालों से लगातार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदशन करने वाले सूर्या ने ये साबित कर दिया की, आखिर क्यों वो टीम के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं.

सूर्यकुमार यादव ने खेली धुआंधार पारी

Surya kumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने पुलिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 (Police Shield Cricket Tournament 2021) के फाइनल मुकाबले में ये धुआंधार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने सिर्फ 152 गेंद पर 37 चौके और 5 ताबड़तोड़ छक्के लगाए हुए 249 रनों की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने केवल बाउंड्री की बदौलत 178 रन बना दिए.

सूर्यकुमार यादव ने (Surya kumar Yadav) पारसी जिमखाना (Parsi Zimkhana) की तरफ से खेलते हुए पायेड स्पोर्ट्स क्लब (payyade sports club) के खिलाफ ये पारी खेली. यादव ने इस दौरान आदित्य तारे (Aditya Tare) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. वहीं पांचवें विकेट के लिए भी उन्होंने सचिन यादव (Sachin Yadav) के साथ 209 रनों की मैराथन साझेदारी की.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं

 Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) पिछले कुछ सालों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल (IPL) तक उन्होंने अपने बल्ले से काफी धूम मचाया है. उनके इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम में जगह दी गयी. सूर्या ने अपना जलवा वहां भी बरकरार रखा और टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली.

सूर्या T20 World cup 2021 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में भी शामिल थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू भी शानदार तरीके से अर्धशतकीय पारी के साथ किया. और आईपीएल के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक बार फिर उन्हें रिटेन किया है.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मजबूत की दावेदारी

Surya kumar Yadav

भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहाँ उन्हें 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.  टीम इंडिया आज 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेगी. वनडे मैचो की सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है. उससे पहले सूर्यकुमार (Surya kumar Yadav) ने ताबड़तोड़ दोहरा शतक लगाकर टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

indian cricket team Mumbai Indians surya kumar yadav